चोरी: बैंक अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर के घर से उड़ाया लाखों का माल

बैंक अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर के घर से उड़ाया लाखों का माल
दिवाली की पूजा के लिए लाई गई नकदी और आभूषण चोरी, पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरे का रिकार्ड भी ले गए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिवाली की पूजा के लिए घर में लाई गई नकदी और आभूषण चोरी हो गए। वाकया बैंक अधिकारी और सिविल कॉन्ट्रैक्टर के घर में हुआ है। इससे हड़कंप मचा रहा। घटित प्रकरणों को अजनी और सोनेगांव थाने में गुरुवार को दर्ज किया गया है। आरोपियों का सुराग मिलना बाकी है। एम्प्रेस सिटी श्रीनगर निवासी स्वरूप सतीश रेगुडवार (43 ) बैंक अधिकारी है। 15 तारीख की रात करीब साढ़े आठ बजे के दौरान वह परिवार के साथ महल क्षेत्र में किसी कार्य के लिए रिश्तेदार के घर गए हुए थे। जहां से वह गुरुवार की सुबह घर लौटे। इस बीच दरमियानी रात में किसी ने मौका देखकर दरवाजे का डिजिटल लॉक तोड़कर भीतर प्रवेश किया। अलमारी का भी डिजिटल लॉक तोड़ दिया और उसमें रखी करीब 2 लाख 30 हजार रुपए की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, सीसीटीवी कैमरे का रिकार्ड और सेट टाप बॉक्स ऐसे कुल 4 लाख 15 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ किया।

माल पर हाथ साफ किया : इसी तरह का मामला पन्नासे ले-आउट इंद्रप्रस्थ नगर निवासी सिविल कॉन्ट्रैक्टर पंकज रावेरकर (47 ) निवासी के घर में भी हुआ है। 14 और 15 तारीख की दरमियानी रात में रावेरकर परिवार घर में सोया हुआ था। उस दौरान किसी ने कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया। अलमारी और अन्य स्थानों पर रखी 2 लाख की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, सीसीटीवी कैमरे का रिकार्ड और सेट टाप बॉक्स ऐसे कुल 7 लाख 55 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ किया है। विविध स्थानों पर घटित प्रकरणों से पता चला है की पीड़ितों ने दिवाली की पूजा के लिए बैंक से निकालकर कर नकदी घर में लाकर रखी थी जो कि चोरों के हाथ लगी। इस बीच प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

Created On :   17 Nov 2023 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story