दबिश: नागपुर के दिघोरी चौक में माल लेने आए तीन एमडी तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

नागपुर के दिघोरी चौक में माल लेने आए तीन एमडी तस्करों को पुलिस ने पकड़ा
  • 7.50 लाख की 75 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त
  • मुंबई से ट्रैवल्स बस से नागपुर भेजा था माल
  • दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कभी ट्रेन, तो कभी कार से एमडी ड्रग्स की खेप लाने के मामले सामने आ चुके हैं। अब ट्रैवल्स बस से एमडी ड्रग्स मंगवाने का मामला सामने आया है। इस मामले में एसएसबी की टीम ने तीन एमडी तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो सगे और एक चचेरा भाई है। इन आरोपियों से करीब 75 ग्राम एमडी सहित लाखों रुपए का माल जब्त किया गया है। यह माल मुंबई से ट्रैवल्स बस से नागपुर भेजा गया था। इसके बारे में भनक लगने पर अपराध शाखा पुलिस विभाग के सामाजिक सुरक्षा दस्ते की पुलिस निरीक्षक कविता इसारकर ने सहयोगियों के साथ कार्रवाई की। सामाजिक सुरक्षा दस्ता अधिकांशत: देह व्यापार विरोधी संबंधी मामले की कार्रवाई करता है, लेकिन इस दस्ते ने एमडी की भनक लगने पर उल्लेखनीय कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर हुड़केश्वर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस परिमंडल-3 के उपायुक्त गोरख भामरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

दिघोरी इलाके में रोकी बस : सामाजिक सुरक्षा दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि, ट्रैवल्स बस से एमडी की बड़ी खेप आ रही है। पुलिस निरीक्षक कविता इसारकर ने सहयोगियों के साथ दिघोरी इलाके में ट्रैवल्स बस को रोका। इस दौरान बस से भेजी गई एमडी लेने पहुंचे आरोपी रोहन सुरेश ढाकुलकर, उसके भाई शुभम सुरेश ढाकुलकर और रोहन के चचेरे भाई वेदांत विकास ढाकुलकर को धर दबोचा। आरोपियों से पुलिस ने करीब 75 ग्राम एमडी जब्त की। इसकी कीमत करीब 7.50 लाख रुपए बताई गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक कविता इसारकर खुद मौके पर मौजूद थीं। कार्रवाई में हवलदार अश्विन, कुणाल, समीर, शेषराव, अजय, प्रकाश, पूनम के अलावा मादक पदार्थ विरोधी दस्ते के नितीन व समाधान ने सहयोग किया।

हो सकते हैं बड़े खुलासे : पुलिस अब इस मामले की छानबीन करेगी कि, आखिर ट्रैवल्स बस से एमडी नागपुर भेजने वाला कौन है। ढाकुलकर बंधु ड्रग्स कहां- कहां पहुंचाने का काम करते थे। तीनों आरोपियों से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

दो दिन पहले 4 ड्रग्स तस्कर पकड़ाए थे : गत दिनों क्राइम ब्रांच के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने गुप्त सूचना पर महेंद्र नगर में एक धार्मिक स्थल के पास एमडी तस्कर अजरुद्दीन रहीमुद्दीन काजी (37), महेंद्र नगर, पांचपावली, इरफान शब्बीर अहमद (21), टिमकी, मोमिनपुरा, नदीम खान नसीम खान (24), शांति नगर घाट के पास, सैयद सोहेल अली उर्फ शोबू (25), नई बस्ती टेका को गिरफ्तार कर 306 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की थी। मोबाइल, एक बाइक, वजन काटा व पाउच सहित करीब 31.80 लाख का माल जब्त किया था। इस मामले में 4 आरोपी फरार हैं।

Created On :   19 Jun 2024 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story