- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मजदूर मौत मामले में कंस्ट्रक्शन...
नागपुर: मजदूर मौत मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के 6 मालिकों और ठेकेदार पर मामला दर्ज
- संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरा था मजदूर, हुई थी मौत
- निर्माणाधीन इमारत की आठवीं मंजिल से गिरने पर मजदूर की 5 माह पहले हो गई थी मौत
- पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हुडकेश्वर क्षेत्रांतर्गत अथर्व नगरी 6 में निर्माणाधीन इमारत की आठवीं मंजिल से नीचे गिरकर दिनेश गायकवाड़ नामक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में पहले हुडकेश्वर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि निर्माणाधीन इमारत में सुरक्षा का काेई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था, जिसके चलते दिनेश की नीचे गिरने पर मौत हो गई थी। पुलिस ने अब इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के 6 मालिकों व ठेकेदार के खिलाफ धारा 304(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरा था
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट नं. 39, अभय नगर, वैष्णवी माता सोसाइटी, अजनी निवासी दिनेश मानिक गायकवाड़ (42) मजदूरी करता था। गत 20 जुलाई 2023 को सुबह करीब 11 बजे दिनेश अर्थव नगरी 6, में निर्माणाधीन इमारत की 8 वीं मंजिल पर वेस्टेज मटेरियल फेकने का काम कर रहा था। वह घमेले में वेस्टेज मटेरियल नीचे फेंकते समय अचानक संतुलन बिगड़ने पर वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद किशोर सुखदेव निले (60) प्लाॅट नं. 53/03 साई नगर, हुडकेश्वर निवासी की सूचना पर हुडकेश्वर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया।
इन पर दर्ज हुआ मामला
सूत्रों के अनुसार आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज करने के बाद हुडकेश्वर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि निर्माणाधीन इमारत की जगह पर बिल्डर व ठेकेदार को सुरक्षा की दृष्टि से उपाय योजना करनी चाहिए थी, लेकिन सुरक्षा का कोई उपाय नहीं किया गया था। इस लापरवाही के चलते दिनेश गायकवाड़ की नीचे गिरने पर मौत हो गई। हुडकेश्वर पुलिस ने अथर्व इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मालिक मनोज सुरमवार, चंद्रकांत सुरमवार, नरेंद्र मल्लेवार, राहुल मल्लेवार, राजू छानवार, राजू वाघमारे व अन्य निर्माणकार्य संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी भी आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है। करीब 5 माह बाद हुडकेश्वर पुलिस ने इस मामले में उक्त आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है।
Created On :   21 Dec 2023 8:06 PM IST