कार्रवाई: हफ्ता मांगने का मामला - यशोधरा नगर थाने के दो पुलिस कर्मचारी हुए निलंबित

हफ्ता मांगने का मामला - यशोधरा नगर थाने के दो पुलिस कर्मचारी हुए निलंबित
  • गैस रीफिलिंग ऑपरेटर से हफ्ता मांगने का मामला
  • रंगेहाथ पकड़ा, पर ढाई हजार रुपए लेकर छोड़ दिया
  • जांच में शिकायत सही पाई गई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. यशोधरा नगर थाने के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिसकर्मी मंगेश लांजेवार और हर्षद शेख हैं। दोनों को अवैध तरीके से गैस रीफिलिंग ऑपरेटर से हफ्ता लेने के मामले की जांच के बाद निलंबित किया गया है। इस कार्रवाई से एक बार फिर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

जांच में शिकायत सही पाई गई

कुछ दिन पहले दोनों पुलिसकर्मियों ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर भरते हुए एक आरोपी को पकड़ा था। उससे 50 हजार की मांग की, और ढाई हजार रुपए लेने के बाद उसे छोड़ दिया था। पुलिस के अनुसार, यशोधरा नगर थाने में मंगेश लांजेवार (हवलदार) और हर्षद शेख (सिपाही) थे। इन्होंने आरोपी को पकड़ने के साथ ही बड़े पैमाने पर उससे सिलेंडर भी जब्त किए, लेकिन कार्रवाई किए बिना ही छोड़ दिया।

बताया जाता है कि, मंगेश और हर्षद ने गैस सिलेंडर मालिक से पैसे की मांग की थी। इसकी वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद मामले जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट उपायुक्त निकेतन कदम के पास भेजी गई। जांच पूरी होने के बाद मंगेश और हर्षद को निलंबित कर दिया गया है।


ऐसे ही मामलों में यह भी हुए थे निलंबित

हाल ही में पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल ने एमआईडीसी के यातायात पुलिस विभाग के चालक प्रदीप देशमुख और नीतेश आगाशे को निलंबित किया था। इन पर भी एक गरीब व्यक्ति से 5 हजार रुपए मांगने का आरोप था। इस मामले में यातायात पुलिस निरीक्षक नरेंद्र वानखेड़े का तबादला कर दिया गया था।

इसके पहले एक विद्यार्थी को डर दिखाकर उससे सोने की चेन लूटने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। हाल ही में वाठोडा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय दिघे को हिट-एंड-रन प्रकरण में निलंबित किया गया है। इस मामले में कार सवार आरोपियों के ब्लड सैंपल फोरेंसिक लैब में समय पर भेजा ही नहीं गया था।

घटना के तीन दिन बाद सैंपल लैब में भेजने के बारे में पता चलने पर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल ने दिघे का तबादला कर दिया था।

Created On :   23 Jun 2024 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story