- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भड़काऊ बयानों में भाजपा विरोधी आगे,...
निशाने पर विपक्ष: भड़काऊ बयानों में भाजपा विरोधी आगे, राणा बोलीं - कुछ तो सुबह से ही बकवास करते हैं
- पहली बार भाजपा के अधिवेशन में शामिल होंगी राणा
- भाजपा के संगठनात्मक अधिवेशन में शामिल होेंगी
- राणा के निशाने पर विपक्ष
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सामाजिक तनाव नहीं बढ़ने देने का आवाहन करते हुए पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा है कि भड़काऊ बयानों के मामले में भाजपा विरोधी आगे हैं। भाजपा ने कभी भी ऐसे बयान नहीं दिए किए समाज में तनाव हो। भाजपा पर आरोप लगानेवालांे ने पहले अपने ही बयानों का रिकार्ड देख लेना चाहिए। रविवार को विमानतल पर राणा ने पत्रकारों से चर्चा की। पुणे में भाजपा के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में शामिल होने के सिलसिले में रवाना हुई राणा ने कहा कि अधिवेशन में विधानसभा चुनाव के संबंध में भाजपा पदाधिकारियों को कार्य करने की सीख मिलेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी सहित प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
शिवसेना उद्धव गुट की प्रवक्ता सुषमा अंधारे के बयानों को लेकर राणा ने कहा कि अंधारे सहित जो भी नेता भाजपा के विरोध में बोल रहे हैं वे पहले अपने वीडियो देख लें। उनको जवाब मिल जाएगा। भाजपा ने कभी व्यक्तिगत आलोचना नहीं की है। निचले स्तर के बयान भी नहीं दिए। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में तनाव नहीं होने देने की जवाबदारी सभी की है। शांतता बनाए रखने के लिए सभी ने योगदान देना चाहिए। राणा ने कहा कि कुछ लोग केवल चर्चा में बने रहने के लिए सुबह से ही बकवास करने लगते हैं।
पहली बार भाजपा के अधिवेशन में शामिल होंगी राणा
नवनीत राणा के लिए यह पहला मौका है कि वह भाजपा के संगठनात्मक अधिवेशन में शामिल होंगी। लोकसभा चुनाव में अमरावती से उम्मीदवारी तय होने के बाद राणा ने भाजपा में प्रवेश लिया था। चुनाव में पराजित होने के बाद उन्होंने भाजपा के ही कुछ नेताओं के बारे में तीखी प्रतिक्रियाएं दी थी। प्रदेश स्तर के नेता को लेकर कहा था कि वह अमरावती के मामले में न बोले। अमरावती से निर्दलीय विधायक रही नवनीत कभी राकांपा के करीब रही है। उनके पति रवि राणा अमरावती जिले से ही दो बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं। रवि राणा स्वाभिमान पक्ष के प्रमुख है। पत्नी के भाजपा में प्रवेश के बाद भी रवि राणा ने भाजपा में प्रवेश नहीं लिया है। उद्धव ठाकरे के खिलाफ हनुमान चालीसा मामले को लेकर राणा दंपति काफी चर्चा में रही है।
Created On :   21 July 2024 6:54 PM IST