कार्रवाई: रेत से भरे दो टिप्पर भिवापुर पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ा , 2 आरोपी गिरफ्तार

रेत से भरे दो टिप्पर भिवापुर पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ा , 2 आरोपी गिरफ्तार
  • 12 ब्रॉस रेत जब्त, माफियाओं में हड़कंप
  • दोनों टिप्पर मालिकों पर भी मामला दर्ज
  • दोनों चालकों के मोबाइल का सीडीआर निकालने पर कई रेत माफियाओं के नाम आ सकते हैं सामने

डिजिटल डेस्क, नागपुर । रेत ले जा रहे दो टिप्परों को भिवापुर यातायात पुलिस ने पीछा करते हुए बस स्टैंड के सामने टिप्परों को रोका। टिप्पर चालकों से रॉयल्टी के दस्तावेज मांगने पर उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं दिखाए। पुलिस दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया। इस ममले में चालक व टिप्परों के मालिकों सहित 4 लोगों पर रेत चोरी करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से करीब 60 हजार रुपए की रेत व दो टिप्पर सहित 50.60 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। भिवापुर यातायात पुलिस की लगातार कार्रवाई से नागपुर के रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। दोनों चालकों के मोबाइल का सीडीआर निकालने पर कई रेत माफियाओं के नाम सामने आ सकते हैं।

नहीं मिले रॉयल्टी के दस्तावेज : सोमवार को सुबह करीब 8 बजे भिवापुर पुलिस को नीलज फाटे पर भिवापुर आ रहे दस पहिया टिप्पर (एम.एच.-36-ए.ए.-2182 व टिप्पर एम.एच.-40-बी.एल.-1649 आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा करने पर दोनों टिप्परों को चालकों नहीं रोका, तब पुलिस ने पीछा करते हुए भिवापुर बस स्टैंड के सामने दोनों टिप्परों को रोका। दोनों टिप्परों में करीब 6-6 ब्रॉस रेत लदी थी। दोनों चालक क्रमश: नवनाथ राजकुमार कांबले, गुंडेगांव, पवनी और महेश नत्थूजी सडमाके, उटी, उमरेड निवासी से रॉयल्टी के दस्तावेज मांगे। टिप्पर चालक नवनाथ ने अपने मालिक का नाम दिनेश सावरबांधे, अासगांव निवासी बताया। पुलिस को यकीन हो गया कि, चालक रेत चुराकर ले जा रहे हैं, तो पुलिस ने दोनों चालक, ट्रक मालिक दिनेश सावरबांधे और सुशांत भोयर, नागपुर निवासी के खिलाफ भिवापुर थाने में मामला दर्ज किया। भिवापुर के थानेदार सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद चौधरी, एएसआई ठाकुर, हवलदार किशोरसिंग ठाकुर, राकेश त्रिपाठी, नायब सिपाही मिलिंद राठोड़, रवि वानखेड़े, चालक हवालदार बांते ने कार्रवाई की।

कार्रवाई में दो चोरों से तीन वाहन जब्त : दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी फैजान तनवीर अंसारी मुश्ताक अहमद अंसारी (19), वनदेवी नगर, यशोधरा नगर और मो. जैद मो. कमली शाह (19), माजरी, यशोधरा नगर निवासी है। दोनों आरोपियों से चोरी के 3 मामले उजागर कर 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 ने आरोपियों को दबोचा। मराठा चौक, नाइकवाड़ी, बांग्लादेश पांचपावली निवासी किरण परशुराम खापेकर (35) ने पांचपावली थाने में वाहन चोरी की शिकायत की थी। किरण ने गत 18 नवंबर को शाम करीब 6 बजे वैशाली नगर, आंबेडकर गार्डन के पास पार्किंग में अपनी एक्टिवा एक्टिवा (एम.एच.-49-ए.सी.-6627) लॉक कर रखी थी, जो अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर यूनिट 3 के साथ संयुक्त जांच शुरू की। यूनिट 3 ने गुप्त सूचना पर फैजान और उसके साथी मो. जैद को हिरासत में लिया।

पूछताछ में दोनों ने एम.एच.-49-ए.सी.-6627 नंबर की एक्टिवा चुराने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने जरीपटका से एक्टिवा (एम.एच.-49-एन.-6717), पारडी से हीरोहोंडा स्प्लेंडर (एम.एच.-40-ए.डब्ल्यू.-1013) भी चुराने की जानकारी पुलिस को दी। दोनों से पुलिस ने तीनों वाहन सहित करीब 80 हजार रुपए का माल जब्त किया। यूनिट 3 की महिला सहायक पुलिस निरीक्षक माधुरी नेरकर, उपनिरीक्षक नवनाथ रामदास देवकाते, एएसआई ईश्वर विठ्ठलराव खोरडे, मिलिंद रामचंद्र चौधरी हवलदार मुकेश रामू राऊत, प्रवीण विनायकारव लांडे, पुलिस नायब अमोल विट्ठलराव जासुद, विनोद देवीदास गायकवाड़, अनूप प्रभुदास तायवाडे़, संतोष झलकुजी चौधरी, मनीष अरूण रामटेके ने कार्रवाई की।

Created On :   23 Jan 2024 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story