- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर शहर की सुविधाओं पर जोर ,...
बजट: नागपुर शहर की सुविधाओं पर जोर , नासुप्र ने पेश किया 902 करोड़ का बजट
- ले-आउट व रास्तों के विकास पर विशेष ध्यान
- घोषित की गई योजनाओं को पूरा करने पर जोर
- दक्षिण-पूर्व नागपुर की योजनाओं को प्राथमिकता
डिजिटल डेस्क, नागपुर। चुनावी आचार संहिता से पहले नागपुर सुधार प्रन्यास ने वर्ष 2024-25 के लिए 902.56 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। सोमवार को विश्वस्त मंडल में नासुप्र सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी ने बजट पेश करते हुए 572, 1900 और नये ले-आउट में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर जोर दिया। इसके लिए 156 करोड़ की निधि का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा नासुप्र निधि से विकास काम और रास्तों का डामरीकरण व सीमेंट रोड के काम पर 85 करोड़ के खर्च का प्रावधान किया गया। बुनियादी सुविधाओं के अलावा साल भर में घोषित विविध योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस किया गया है। हाल में घोषित योजनाओं को प्राथमिकता में रखा गया। बजट में दक्षिण-पूर्व नागपुर को ज्यादा तवज्जो दी गई। बैठक में नासुप्र विश्वस्त मोहन मते, संदीप इटकेलवार, नगर रचना विभाग के प्रभारी सहसंचालक व विश्वस्त प्रमोद गावंडे, नासुपर महाव्यवस्थापक अविनाश कातडे, अधीक्षक अभियंता प्रशांत भांडारकर, कार्यकारी अधिकारी अविनाश गंधे, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी विलीन खडसे आदि उपस्थित थे।
इन योजनाओं पर किया गया प्रावधान : 356.57 करोड़ दलित बस्ती सुधार योजना, दलितेत्तर बस्ती सुधार योजना, मानेवाड़ा स्थित ई-लाइब्रेरी, इस्लामिक कल्चरल सेंटर, महाराष्ट्र सुवर्ण जयंती नगरोत्थान महाअभियान, अपंग व्यक्ति के अधिकारियों के क्रियान्वयन के लिए योजना आदि अंतर्गत विविध विकास कामों पर होंगे खर्च।
इन योजनाओं पर रहेगा फोकस
टेकड़ी गणेश मंदिर का तीर्थक्षेत्र विकास प्रस्तावित
वाठोडा में सर्व सुविधायुक्त 300 बेड का हॉस्पिटल
महाज्योति संस्था के लिए सीताबर्डी में 7 मंजिला प्रशासकीय इमारत और 12 मंजिला प्रशिक्षण इमारत
हरपुर में क्रीड़ा संकुल का विकास
गोंडराजे बख्त बुलंदशहा की समाधि स्थल का विकास
वारकरी भवन निर्माण करना
छत्रपति संभाजी महाराज क्रीड़ा संकुल व सभागृह
संत सावजा महाराज सांस्कृतिक भवन
ओबीसी भवन का निर्माणकार्य
शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित शिवसृष्टि प्रकल्प
सीताबर्डी स्थित श्याम होटल का जतन व संवर्धन
पूर्व नागपुर में ई-लाइब्रेरी
200 करोड़ मनपा क्षेत्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष शासकीय अनुदान से।
5 करोड़ भरतवाडा व पुनापुर स्थित ईंट भट्ठी धारकों के पुनर्वसन के लिए।
3 करोड़ खेल मैदानों का एकात्मिक विकास करने के लिए।
3 करोड़ संत जगनाड़े महाराज स्मारक के लिए।
5 करोड़ डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्पोर्टस पार्क, आहूजानगर जलतरण तालाब काम के लिए।
5 करोड़ आहूजानगर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स काम के लिए।
यहां से अपेक्षा 50 करोड गृहनिर्माण कार्यक्रम से
50 करोड़ भूखंड व दुकान किराया से
50 करोड़ विकास निधि मद से
Created On :   5 March 2024 5:26 AM GMT