दबिश: 13.80 लाख रुपए की एमडी के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

13.80 लाख रुपए की एमडी के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • क्राइम ब्रांच के एनडीपीएस दस्ते ने की कार्रवाई
  • दो दोपहिया वाहन सहित माल किया बरामद
  • आरोपियों से की जा रही पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोडा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच के एनडीपीएस दस्ते ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से 13.80 लाख रुपए की 140 ग्राम एमडी ड्रग्स पावडर व अन्य सामग्री सहित करीब 15 लाख रुपए माल जब्त किया गया।

आरोपियों के नाम सागर चौधरी (27) विनोबा भावे नगर पारडी और रितिक कलंबे (23) आंबेडकर चौक गरोबा मैदान लकड़गंज निवासी हैं। क्राइम ब्रांच के एनडीपीएस (मादक पदार्थ विरोधी दस्ते) दस्ते ने आरोपी सागर चौधरी और रितिक कलंबे को वाठोडा इलाके में 140 ग्राम एमडी ड्रग्स, मोबाइल फोन और दो दोपहिया वाहन सहित करीब 15 लाख रुपए का माल जब्त किया है। दस्ते के पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने, एपीआई मनोज गुरडे व अन्य ने कार्रवाई की।

मादक पदार्थ विक्रेता महिला गिरफ्तार : एक आरोपी फरार, एमडी पाउडर और गांजा जब्त : मादक पदार्थ विक्रेता महिला को गिरफ्तार किया गया है,जबकि एक आरोपी फरार हो गया है। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी बिलकिस बेगम जमील सैय्यद (33) हसनबाग निवासी है, जबकि फरार आरोपी नौशाद मलिक (23) है। घटित वाकये से लकड़गंज पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपी नशे में सामग्री बेचते हैं। उसके आधार पर छापा मारा गया। तलाशी के दौरान बिलकिस से 600 मिलीग्राम एमडी पाउडर,17 ग्राम गांजा और मोबाइल कुल 12 ,500 रुपए का माल जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान बिलकिस को गिरफ्तार किया गया है, जबकि नौशाद फरार हो गया।


Created On :   13 Jun 2024 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story