- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वुमन अवार्ड की प्रक्रिया तेज ,...
इवेंट: वुमन अवार्ड की प्रक्रिया तेज , चर्चा सत्र में इंफ्लुएंसर और एंकर एक्टिव
- दैनिक भास्कर का आयोजन
- अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकती हैं महिलाएं
- दैनिक भास्कर ने पहल का किया जा रहा स्वागत
डिजिटल डेस्क, नागपुर । दैनिक भास्कर के वुमन अवार्ड में जैसे ही दो नई कैटेगरी शामिल हुई, वैसे ही इसकी प्रक्रिया तेज हो गई है। यह दो कैटेगरी इंफ्लुएंसर और सेल्फ एम्प्लॉयड प्रोफेशनल हैं। इस संबंध में जानकारी देने के लिए इंफ्लुएंसर और एसईपी के लिए चर्चा सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साह दिखाया। नई दो श्रेणी के साथ स्मॉल स्केल बिजनेस, इंटरप्रेन्योर, एजुकेशन, स्पोर्ट, सोशल वर्कर, ब्रेवरी, परफार्मिंग आर्ट, साहित्य और बेस्ट महिला मंडल की कैटेगरी शामिल हैं। जो भी इस अवार्ड की हकदार बनना चाहती हैं और उन्हें लगता है कि उनके कार्य से समाज में बदलाव आया है। वे आगे आकर अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकती हैं।
सोच को सलाम : चर्चा सत्र के दौरान इंफ्लुएंसर ने अपनी कैटेगरी में किस तरह की क्राइटेरिया रखनी चाहिए और किन शर्तों पर अवार्ड देने चाहिए पर जोर दिया। बर्थडे पार्टी, शादी हो या कोई बिजनेस इवेंट, एंकर की भूमिका खास हो गई है, इसलिए परफार्मिंग आर्ट कैटेगरी में एंकर को भी शामिल किया गया है। इस पर उनका कहना था कि यह इंफ्लुएंसर की इंडस्ट्री पिछले दो साल में एक्टिव हुई है और उनके काम को पहचान भी मिलने लगी है, लेकिन होस्ट या एंकर के लिए ऐसा नहीं था। अब जब दैनिक भास्कर ने ऐसी पहल की है, तो इस सोच को सलाम है।
इनकी रही उपस्थिति : चर्चा सत्र के दौरान डॉ. रिचा सुगंध, रुचिका काशेलानी, अनिशा बोदेले, मोनालिसा दास, अंकिता भट्टाचार्जी, प्रियेश पारेख, पूनम कुकरेजा, शीतल कंडवाल, विनि भागचंदानी, मिनाक्षी हेडाऊ और प्रमेय लोखंडे उपस्थित थे।
नोट : अवार्ड के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 0712 6642000, 7447443710 पर संपर्क करें।
योग भास्कर शिविर के चौथे चरण का आयोजन कल से : दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित योग भास्कर शिविर की दसवीं श्रृंखला में लगातार तीन चरणों में मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया के बाद चौथे चरण का आयोजन 14 जून यानी कल से किया जा रहा है। यह आयोजन नॉर्थ अंबाझरी स्थित शिवाजी नगर उद्यान में सुबह 6 से 7 बजे तक किया जाएगा। शिविर में योग से संबंधित मार्गदर्शन योगाचार्य हंसराज मिश्रा द्वारा किया जाएगा। योग स्वस्थ जीवन जीने का आधार है। इसी को ध्यान में रखते हुए दैनिक भास्कर ने आमजन के लिए यह पहल की है। यह शिविर नि:शुल्क है। आयोजक ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9373296677 और 8999811383 पर संपर्क कर सकते हैं।
Created On :   13 Jun 2024 3:39 PM IST