हंगामा: पब से निकलकर तीन आरोपियों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात, मामला दर्ज

पब से निकलकर तीन आरोपियों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात, मामला दर्ज
  • शिवाजी नगर में घर में घुसकर कार की तोड़फोड़
  • पत्थर उठाकर कार की तोड़फोड़ कर दी
  • परिसर के नागरिकों में दहशत का माहौल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पब से बाहर निकलते ही तीन आरोपियों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने शिवाजी नगर में वाहनों की तोड़फोड़ की। इससे परिसर के नागरिकों में दहशत का माहौल है। शिवाजी नगर और धरमपेठ परिसर में चल रहे पब, हुक्का पार्लर बार और लाउंज में आने वाले असामाजिक तत्वों की लड़ाई अब घरों तक पहुंच रही है। यह लोगों के घरों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। इस संबंध में कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी नगर प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। शायद किसी बड़ी वारदात का इंतजार प्रशासन कर रहा है।

वाहन पार्क कर रोका रास्ता : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम दिनेश चुन्नीलाल लांजेवार (27) राधाकृष्ण नगर, सागर तिरपुड़े (26) पवनसुत नगर और अंशुमन दीक्षित (24) हैं। आरोपी रविवार की रात शिवाजी नगर स्थित साइक्लोन पब में गए थे। तीनों ने अपने वाहन अनुला आलोक गोयनका (55) के दरवाजे पर पार्क कर रखी थी। गोयनका दंपति को कार्यक्रम में जाना था, लेकिन दरवाजे पर दिनेश का वाहन पार्क होने से वह नहीं जा पा रहे थे। रात करीब 10 बजे के दौरान वह वाहन लेने आया, तो पूछताछ करने पर गालीगलौज कर धमकाने लगा। दंपति उनसे उलझने के बजाय दोपहिया वाहन लेकर कार्यक्रम में चले गए। आरोपी दिनेश और उसके साथी ने गोयनका के घर के कंपाउंड में घुसकर कर्मचारी को लाठी से पीटा और रास्ते से पत्थर उठाकर कार की तोड़फोड़ कर दी। घर लौटने पर गोयनका दंपति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अनुला आलोक गोयनका (55) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

निवेदन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं :उक्त क्षेत्र में कई मकान मालिकों ने अपने घरों को पब, लाउंज और कैफे संचालकों को किराए पर दे रखा है, जहां पर पार्किंग की समस्या होती है। इन स्थानों पर आने वाले लोग कहीं पर भी अपने वाहन पार्किंग करके चले जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस और मनपा के संबंधित विभाग को बेतरतीब ढंग से अवैध पार्किंग में खड़े वाहन नजर नहीं आते हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में रात को वाहन पार्क किए जाते हैं। रोजाना शराब पीकर निकलने वाले युवा इस क्षेत्र में उत्पात मचाते हैं। चर्चा है कि कई बार निवेदन दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। नागरिकों का कहना है कि सभी पब और बार को नियमों को ताक पर रखकर अनुमति दी गई है। इसकी जांच में सबकुछ पता चल जाएगा। संबंधित थाने की पुलिस भी मौन धारण कर रखा है, जिससे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Created On :   15 May 2024 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story