आग: बायोडायवर्सिटी पार्क में आग लगाकर सो गया नशेड़ी, देखते ही देखते खाक हुआ जंगल

  • बायोडायवर्सिटी पार्क में आग का मामला
  • वन विभाग ने न्यायालय में पेश किया
  • 60 हेक्टेयर जंगल राख में तब्दील

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंबाझरी के बायोडायवर्सिटी पार्क में लगातार दो दिन आग लगने से करीब 60 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गया है। यह आग प्राकृतिक तौर पर नहीं लगी, बल्कि एक नशेड़ी ने लगाई थी। आरोपी ने पहले आग लगाई, उसके बाद परिसर में ही जाकर सो गया था। वन विभाग की गश्त टीम ने आरोपी को पकड़ा है। उसे न्यायालय में पेश किया गया।

बरती जाती है सावधानी : नागपुर के पास अंबाझरी परिसर में वन विभाग का जैविविधता पार्क बना है। यह 700 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर फैला हुआ है। ऐसे में यहां पर्यटकों को घूमने की व्यवस्था की गई है। साइकिल, स्कूटर से पर्यटक यहां घूम सकते हैं। ठंड व बारिश में हरा-भरा रहने वाला यह परिसर ग्रीष्म के शुरुआत में ही सूख जाता है। जमीन पर सूखी घास की चादर को आग से धधकाने के लिए एक चिंगारी ही काफी होती है। ऐसे में यहां बड़ी सावधानी बरती जाती है। पहले मंगलवार व बुधवार को लगातार दो दिन यहां आग लगी थी। करीब 15 से ज्यादा अग्निशमन की गाड़ियां व 100 के करीब कर्मचारियों की भारी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया था, लेकिन आग ने लगभग 60 हेक्टेयर जंगल को राख में तब्दील कर दिया था।

नशेड़ी को पकड़ा है : हमारी टीम ने एक नशेड़ी को परिसर से पकड़ा है। संभवत: आग उसी ने लगाई है। ऐसे में उसे न्यायलाय के सामने पेश किया गया है। - डॉ. भारत सिंह हाडा, डीएफओ (प्रादेशिक), वन विभाग नागपुर

वन विभाग ने की जांच : प्राथमिक तौर पर यह शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही थी, लेकिन जब वन विभाग की टीम ने इसकी जांच की, तो मामला कुछ और ही सामने आया है। दरअसल यह आग एक नशेड़ी द्वारा लगाने की प्रबल आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि परिसर में गश्त टीम को एक व्यक्ति मिला, जो नशे में था। आग के लगाने को लेकर उस पर संदेह है। हालांकि अभी तक आग उसी ने लगाई है, यह पुष्टि वन विभाग ने नहीं की है, लेकिन प्रबल आशंका यही है कि आरोपी ने बीड़ी पीते वक्त जंगल में आग लगा दी थी।

Created On :   16 March 2024 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story