- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लाड़ली बहन योजना के अब तक मिले 78131...
योजना: लाड़ली बहन योजना के अब तक मिले 78131 आवेदन , सुबह से कतार में लग रहीं महिलाएं
- प्रभागस्तर पर आवेदन स्वीकृति केंद्र आरंभ
- नारी शक्ति दूत ऐप से भी आवेदन कर रहीं महिलाएं
- 10898 ऑफलाइन 2500 आनलाइन प्राप्त हुए आवेदन
डिजिटल डेस्क, नागपुर । महानगरपालिका की ओर से मुख्यमंत्री-लाड़ली बहन योजना के लिए 10 जोन के प्रभागस्तर पर आवेदन स्वीकृति केंद्र आरंभ किए गए हैं। जनता की सुविधा के लिए शनिवार और रविवार को भी केन्द्रों को शुरू रखा गया था। योजना के लिए नारी शक्ति दूत ऐप से भी महिलाएं आवेदन कर सकती है। समाज विकास विभाग की उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे के नेतृत्व में शहरी आवेदन केन्द्र की व्यवस्था पर निगरानी हाे रही है। शहरी केन्द्रों और आंगनवाड़ियों से अब तक 78131 आवेदन मिले हैं। मनपा के 10 जोन में अब तक 13398 आवेदन आए हैं। इनमें से 10898 ऑफलाइन 2500 आनलाइन स्वरूप में मिले हैं। 7 विधानसभा स्तर की आंगनवाड़ी में 64733 आवेदन अब तक मिले हैं। इनमें से आफलाइन 50626 और आनलाइन 14107 आवेदन का समावेश है।
इन जगह पर है केंद्र : योजना के लिए जोन स्तर पर लक्ष्मीनगर जोन के मनपा समाज भवन, गजानन नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडे लेआउट, बुध्द विहार, कामगार कॉलोनी, मनपा समाज भवन, जयताला, धरमपेठ जोन में मकर धोकडा मनपा स्कूल, हजारी पहाड़, मराठी, मनपा स्कूल, प्रियदर्शनी, मनपा स्कूल, नेताजी मार्केट मनपा स्कूल, हनुमान नगर जोन के योगाभवन, लालबहादुर शास्त्री मनपा स्कूल, दुर्गानगर मनपा स्कूल, नेहरूनगर जोन मराठी उच्च प्राथमिक स्कूल संत ज्ञानेश्वर समाज, नेहरूनगर जोन कार्यालय, राजबाल मराठी प्राथमिक मनपा स्कूल, गणेश मंदिर, गांधीबाग जोन फुटबॉल ग्राउंड, अंसारी नगर, गांधीबाग जोन कार्यालय, अन्नाभाउ साठे वाचनालय, सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 5 के सतधम्म बुद्धविहार में फार्म जमा किए जा रहे हैं।
प्रभाग क्रमांक 20 के हिंदी प्राथमिक स्कूल, प्रभाग क्रमांक 21 के सतरंजीपुरा जोन कार्यालय, प्रभाग क्रमांक 21 के शांतिनगर प्राथमिक स्कूल, लकड़गंज जोन के प्रभाग क्रमांक 4 के संत कबीर मनपा स्कूल, प्रभाग क्रमांक 23 के समाज भवन, प्रभाग क्रमांक 24 के मराठी उच्च प्राथमिक स्कूल, प्रभाग क्रमांक 25 में मनपा की महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, आशीनगर जोन अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 2 में कपिल नगर, प्राथमिक स्कूल, प्रभाग क्रमांक 3 के समाज भवन, प्रभाग क्रमांक 6 में रानी दुर्गावती प्राथमिक स्कूल, प्रभाग क्रमांक 7 में बालापेठ, आरसीएस सेंटर, मंगलवारी जोन अंतर्गत प्रभाग क्रमांक11 में झिंगाबाई टाकली, मनपा स्कूल, प्रभाग क्रमांक 1 के जरीपटका नारा नागरी स्वास्थ्य केंद्र, प्रभाग क्रमांक 9 में प्राथमिक नागरी सुविधा केंद्र, प्रभाग क्रमांक 10 में हनुमान मंदिर, पंचकमेटी एकता नगर, गोरेवाड़ा, रोड के केन्द्रों का समावेश है।
Created On :   16 July 2024 1:47 PM IST