- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अनुराग ठाकुर ने रोड शो के जरिए...
बड़ी जीत का दावा: अनुराग ठाकुर ने रोड शो के जरिए दिखाई ताकत, निशाने पर थी कांग्रेस और पाकिस्तान
- हमीरपुर में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन
- परंपरागत वेशभूषा में महिलाएं ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर रही
डिजिटल डेस्क, हमीरपुर, अजीत कुमार। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले शनिवार को हमीरपुर में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो में परंपरागत वेशभूषा में महिलाएं ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर रही थीं तो केसरिया और सफेद हिमाचली टोपी में युवाओं की टोली 'फिर से मोदी, फिर से अनुराग, अबकी बार 400 पार' के नारे से लोगों का जोश बढ़ा रही थी। विजय संकल्प यात्रा संपन्न होने के बाद गांधी चौक पर आयोजित जनसभा में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पाकिस्तान को कांग्रेस का हितैषी बताते हुए कहा कि जिस तरह पाकिस्तान दाने-दाने के लिए तरस रहा है, वैसे ही कांग्रेस भी एक-एक सीट के लिए तरस रही है। लगातार पांचवीं बार लोकसभा में पहुंचने की कोशिश में जुटे अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है।
दावा- तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार
विजय संकल्प यात्रा में निकलने से पहले केन्द्रीय मंत्री ने अपनी कुलदेवी और मातापिता का आशीर्वाद लिया। संकल्प यात्रा में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रो प्रेम कुमार धूमल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। जय श्री राम के उद्घोष के बीच केन्द्रीय मंत्री ने लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में देश में जितना काम हुआ, उतना कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में भी नहीं हुआ। कहा, 'हमने राम मंदिर बनवाया, लेकिन कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के कुछ नेता कहते हैं कि हम फिर से मस्जिद बनवाएंगे और सनातन को कुचलने की बात करते हैं। मुगल और अंग्रेज आकर चले गए, लेकिन सनातन को खत्म नहीं कर पाए। अब कांग्रेस भी जाएगी'।
‘ऐसा कोई बचा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं’
अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी घेरा और कहा कि जिन वादों के साथ यह सरकार बनी थी, जनता से किया एक भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है। उन्होंने भीड़ से पूछा कि क्या सुक्खू सरकार ने बहनों को 1,500 रूपये प्रति महीना देने और 5 लाख नौकरियां देने का वादा पूरा किया, तो भीड़ ने जवाब दिया- नहीं। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “ऐसा कोई बचा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं”।
हार से सबक ले पाकिस्तान
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की तारीफ करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान को भी लताड़ा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम होने की बात याद दिलाई जाती है। लेकिन यह भी याद रखना चाहिए कि हमने पाकिस्तान को 1965 और 1971 के साथ कारगिल युद्ध में भी हराया है। अगर पाकिस्तान ने फिर आंख उठाई तो उसे धूल में मिलाने में देर नहीं लगेगी।
Created On :   12 May 2024 12:23 PM GMT