नागपुर: आंगनवाड़ी कर्मचारियों को मिलेंगे नए एंड्राइड मोबाइल, डाटा एंट्री का काम प्रभावित

आंगनवाड़ी कर्मचारियों को मिलेंगे नए एंड्राइड मोबाइल, डाटा एंट्री का काम प्रभावित
  • पुराने मोबाइल खराब होने पर लौटा दिए
  • डाटा एंट्री का काम हो रहा प्रभावित
  • शहर और ग्रामीण में 3405 आंगनवाड़ियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आंगनवाड़ी कर्मचारियों के पुराने मोबाइल खराब हो जाने से डाटा एंट्री का काम प्रभावित हो रहा है। उन्हें नए एंड्राइड मोबाइल दिए जाने हंै। मोबाइल खरीदी प्रक्रिया अंतिम चरण में बताई जा रही है। जल्द ही उनके हाथ में मोबाइल मिलने की विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी।

शहर और ग्रामीण में 3405 आंगनवाड़ियां

जिले के ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में 3405 आंगनवाड़ियां हैं। महिला व बाल कल्याण विभाग का आंगनवाड़ियों पर नियंत्रण है। आंगनवाड़ी कर्मचारियों पर पोषण आहार वितरण का लेखा-जोखा, बच्चों का वजन, ऊंचाई, टीकाकरण का डाटा ऑनलाइन अपलोड करने की जिम्मेदारी है।

सभी के पास एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध नहीं रहने से पांच-छह साल पहले उन्हें इंटरनेट डाटा के साथ मोबाइल दिए गए। डाटा अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। पुराने मोबाइल खराब हो जाने से सरकार ने उन्हें वापस लेकर नए मोबाइल देने का निर्णय लिया है।

डाटा अपलोड करने में हो रही असुविधा

पुराने खराब हुए मोबाइल वापस लेने पर विभाग को आंगनवाड़ियों से अपडेट जानकारी नहीं मिल रही है। कुछ आंगनवाड़ी कर्मचारी अपने मोबाइल से डाटा अपलोड कर रहे हैं। जिनके पास मोबाइल नहीं है, उन्हें ग्राम पंचायत के सेवा केंद्रों की मदद लेनी पड़ रही है। मोबाइल नहीं रहने से डाटा अपलोड करने में आंगनवाड़ी कर्मचारियों को असुविधा हो रही है।



Created On :   12 Feb 2024 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story