सुविधा: जिले की 1910 आशा सेविकाओं को देंगे एंड्रायड फोन, एक-एक सेविका को किया वितरण

जिले की 1910 आशा सेविकाओं को देंगे एंड्रायड फोन, एक-एक सेविका को किया वितरण
  • मोबाइल की मदद से आसान होंगे कार्य
  • आशा सेविकाओं को देंगे एंड्रायड फोन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जिले की 13 तहसीलों में से प्रत्येक में एक आशा सेविका को प्रतिनिधिक तौर पर मोबाइल फोन वितरित किए। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत 1910 आशा सेविकाओं को मोबाइल फोन सुविधा से सशक्त बनाया जा रहा है। विधायक आशीष जयसवाल, विधायक टेकचंद सावरकर, जिलाधीश डाॅ. विपिन इटनकर, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ऑनलाइन भेजी जाती है कामकाज की रिपोर्ट : ग्रामीण क्षेत्रों में आशा सेविका स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है। आधुनिक युग में सरकारी कामकाज, लाभार्थी पंजीयन से संबंधित कई रिपोर्ट ऑनलाइन और आवेदन के माध्यम से की जाती हैं। तत्परता से काम करने आशा सेविकाओं को आधुनिक एंड्रायड मोबाइल उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

मोबाइल की मदद से आसान होंगे कार्य

प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, यू विन पोर्टल, आयुष्मान भारत ई-कार्ड, आभा कार्ड और अन्य ऑनलाइन कार्य अब आशा के लिए इस मोबाइल की मदद से आसान हो जाएंगे। इसके लिए खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत स्वास्थ्य प्रबंधन सुविधाओं के लिए लगभग 1 करोड़ 90 लाख 98 हजार 90 रुपये उपलब्ध कराये गये हैं। जिले की 13 तहसीलों में आशा सेविकाआें के माध्यम से काम को गति दी जाएगी।

Created On :   24 Jun 2024 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story