विकास: विकास के नए पर्व का होगा आगाज , अमृत भारत स्टेशन शिलान्यास कार्यक्रम में बोले गडकरी

विकास के नए पर्व का होगा आगाज , अमृत भारत स्टेशन शिलान्यास कार्यक्रम में बोले गडकरी
  • प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन किया शिलान्यास व उद्घाटन
  • 555 रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास
  • इतवारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सुभाष चंद्र बोस स्टेशन रखा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश में रेल विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना महत्वपूर्ण साबित हो रही है। इस योजना से यात्रियों को न केवल आधुनिक और सुलभ सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि क्षेत्र के विकास के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। इस शिलान्यास कार्यक्रम से नागपुर के साथ पूरे देश में विकास के नए पर्व का शुभारंभ होगा, जो करोड़ो लोगों के जीवन को छुएगा। यह विचार केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने व्यक्त किए। वह अमृत भारत स्टेशनों का व ओवरब्रिज का प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन के अवसर पर इतवारी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने इतवारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सुभाष चंद्र बोस स्टेशन रखने की घोषणा की। कार्यक्रम में विधायक कृष्णा खोपड़े, मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती नमिता त्रिपाठी, रेलवे के अधिकारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम अंतर्गत 11 अन्य स्टेशनों तथा 44 लोकेशनों में कुल 64 आरयूबी, आरओबी के लिए कार्यक्रम हुए।

222 करोड़ खर्च होंगे : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के 12 स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी, कामठी, भंडारा रोड, तुमसर रोड, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, बालाघाट, नैनपुर, मंडला फोर्ट, सिवनी, आमगांव व छिंदवाड़ा का शिलान्यास किया गया। इन स्टेशनों के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत करीब 222 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री की ओर से सोमवार को देशभर में 555 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवरब्रिज, अंडरपास का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुआ है। दक्षिण पूर्व मध्य नागपुर मंडल के तहत विभिन्न लोकेशानों पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न 86 स्कूलों के लगभग 11148 विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर कुल 1025 विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

मध्य रेलवे में 36 अंडरब्रिज का उद्घाटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य रेल नागपुर मंडल के 36 रोड अंडरब्रिज (आरयूबी) का उद्घाटन किया। सोमवार को मंडल के 36 जगहों पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया था। समारोह में सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधि, सरकारी संस्था, स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, स्कूली बच्चे आदि भाग लिए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे और स्थानीय समूह द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। रणनीतिक रूप से आमला-छिंदवाड़ा, आमला-इटारसी, आमला-नागपुर, नागपुर-वर्धा, वर्धा-धामनगांव, नरखेड़-अमरावती और सेवाग्राम-बल्लारशाह सहित विभिन्न खंडों पर ये पुल स्थित हैं। इन अंडरब्रिज की लागत लगभग 135.44 करोड़ रुपए है।

Created On :   27 Feb 2024 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story