नागपुर: ऑटिज्म बच्चों को हमेशा करें प्रोत्साहित, इन्हें प्यार की है जरूरत - डॉ बोधनकर

ऑटिज्म बच्चों को हमेशा करें प्रोत्साहित, इन्हें प्यार की है जरूरत - डॉ बोधनकर
  • ऑटिज्म जागरूकता सप्ताह
  • रोल प्ले, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया
  • डॉ उदय बोधनकर खास तौर से शामिल हुए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऑटिज्म जागरूकता सप्ताह के तहत एओपी ने ऑटिज्म ओडिसी कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें जागरूकता अभियान के दौरान रोल प्ले, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। एओपी अध्यक्ष डॉ. खुश झुनझुनवाला, सचिव डॉ. यश बनैत, डॉ. निराली लोहिया विकास बाल रोग विशेषज्ञ और डॉ. निखिल लोहिया बाल चिकित्सा एंडोक्रिनोलॉजी विशेषज्ञ ने अपने अनुभव बांटे।


इस मौके पर सिल्वर लाइनिंग डेवलपमेंट थेरेपी सेंटर के विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम मौजूद थी। जिन्हें अतिथि एवं संरक्षक प्रोफेसर रावत ने संबोधित किया। इस दौरान डॉ उदय बोधनकर खास तौर से शामिल हुए।


जानें एसे बच्चों को कैसे हैंडल करें

डॉ उदय बोधनकर ने कहा कि जब बच्चे को ऑटिज्म हो, तो माता-पिता के लिए यह जानना जरूरी है कि उसके साथ कैसे सही तरीके से पेश आएं। बच्चे पर अपनी इच्छाओं का बोझ न डालें। उसे प्यार की ज्यादा जरूरत होती है।


माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चे की खास जरूरतों को समझें। अगर बच्चे में ऑटिज्म के कोई भी दो या तीन लक्षण दिखाई दें, तो डॉक्टर से सलाह लें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माता-पिता और ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों ने भाग लिया।


Created On :   29 April 2024 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story