नए चेहरों को टिकट: अजित पवार ने कहा - सीएम शिंदे के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव

अजित पवार ने कहा - सीएम शिंदे के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव
  • सीटों का बंटवारा तीनों पार्टियों के सर्वे के बाद होगा
  • अगस्त के आखिर तक राज्यपाल नामित विधायकों की हो जाएगी नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। विधान परिषद चुनाव में दोनों सीटें जीतने वाली राकांपा (अजित) के हौसले बुलंद हैं। सोमवार को अनौपचारिक मुलाकात में पार्टी अध्यक्ष अजित पवार ने कहा कि महायुति के तीनों ही दलों ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जबकि अगले कुछ दिनों में सीट बंटवारे को लेकर बैठक शुरू होगी। अजित ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव महायुति लड़ने जा रही है। जिस पार्टी की ताकत जिस सीट पर अच्छी होगी, वहां पर वह पार्टी ही चुनाव लड़ेगी। अजित ने कहा कि अगस्त के आखिर तक राज्यपाल कोटे के विधायकों की नियुक्ति भी हो जाएगी।

अजित पवार ने कहा कि तीनों ही पार्टियों को राज्य की सभी 288 सीटों पर इच्छुक उम्मीदवारों का नाम मंगाने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सीटों के बंटवारे को लेकर तीनों ही पार्टियां अपना-अपना सर्वे करेंगी। जिन दो पार्टियों के सर्वे में जिस उम्मीदवार को ज्यादा बढ़त दिखाई देगी, उसी को टिकट दिया जाएगा। अजित ने कहा कि राज्यपाल कोटे से विधायकों की नियुक्ति का अधिकार सत्ता में रहने वाले दलों का होता है। इसलिए महायुति के तीनों ही दल अगस्त के आखिर तक राज्यपाल कोटे के विधायकों के नाम तय कर लेंगे। किस पार्टी को राज्यपाल कोटे के कितने विधायक मिलेंगे, इसका फैसला तीनों ही दलों की बैठक के बाद होगा।

नए चेहरों को देंगे टिकट

विधान परिषद चुनाव में दूसरी पार्टियों के विधायकों के वोट मिलने पर अजित ने कहा कि हमने दूसरी पार्टियों के विधायकों से सिर्फ विनती की थी कि वह हमारे उम्मीदवारों को वोट दें। हमने किसी भी विधायक को कोई प्रलोभन नहीं दिया। अजित ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कुछ नए चेहरों को टिकट दिया जाएगा। यह तय हो चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। जिस तरह से लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ा गया था, वैसे ही हम मुख्यमंत्री शिंदे के चेहरे पर चुनाव लड़कर जीतेंगे।

Created On :   15 July 2024 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story