- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने...
दहशत: नागपुर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी , सीआईएसएफ और पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
- सघन जांच के बाद ही दिया जा रहा है यात्रियों को प्रवेश
- संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने से प्रशासन ने ली राहत की सांस
- परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच
डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर समेत देश के कुछ अन्य महानगरों के हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा ई-मेल हवाई अड्डा प्रशासन को मिलने हड़कंप मचा रहा। सीआईएसएफ और पुलिस ने स्थानीय डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। एहतियात के तौर पर परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की। यात्रियों की भी सघन की जांच पड़ताल की जा रही है, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
बड़ी संख्या में परिसर में सुरक्षा बल तैनात : सोमवार की सुबह करीब पौने दस बजे के दौरान स्थानीय डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालक आबिद रुही को धमकी भरा ई-मेल मिला। इसमें कहा गया था कि नागपुर समेत देश के कुछ अन्य महानगरों के हवाई अड्डों को हम बम से उड़ाने वाले हैं। हवाई अड्डा प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ, पुलिस और बम शोधक टीम को दी। बड़ी संख्या में परिसर में सुरक्षा बल को तैनात किया गया। हवाई अड्डा परिसर के चप्पे-चप्पे की सघन जांच पड़ताल की गई।
साइबर विशेषज्ञ जुटे खोजबीन में : घंटों तक चले खोज अभियान के बाद भी परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। यह शरारती तत्वों की हरकत हो सकती है, ऐसा माना जा रहा। एहतियातन यात्रियों व उनकी वस्तुओं की भी सघन जांच पड़ताल की जा रही है। पूरी तस्दीक के बाद ही उन्हें हवाई अड्डा परिसर के भीतर और बाहर प्रवेश दिया जा रहा है। परिसर के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साइबर टीम की मदद से ई-मेल की भी खोजबीन की जा रही है। इसके लिए साइबर विशेषज्ञों को काम पर लगाया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ने से यात्रियों में रही दहशत : अचानक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ने से यात्रियों में भी दहशत व अफरा-तफरी का माहौल देखा गया, हालांकि उन्हें रुटीन जांच की जानकारी दी गई। नागपुर के अलावा जयपुर, अगरतला,श्रीनगर, चंडीगढ़ और वाराणसी हवाई अड्डों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सभी हवाई अड्डा प्रशासन एक दूसरे से संपर्क कर जानकारी साझा करते रहे।
Created On :   30 April 2024 12:55 PM IST