इमानदारी: रेलवे स्टेशन की पार्किंग में छूटा बैग कुलियों की सतर्कता से वापस मिला

रेलवे स्टेशन की पार्किंग में छूटा बैग कुलियों की सतर्कता से वापस मिला
शिकायत करने पहुंची थी महिला कुलियों ने लौटाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में एक यात्री की बैग पार्किंग में ही छूट गई। गाड़ी के इंतजार के दौरान उसे जब बैग नहीं दिखाई दी, तो उसे बैग चोरी होने की आशंका हुई। वह आरपीएफ में जाकर शिकायत लिखाने लगा, लेकिन ऐन वक्त पर कुलियों ने स्टेशन पर एक बैग लावारिस होने की जानकारी देने पर यात्री को बैग वापिस मिल गई।

मामला यूं है कि, सोमवार को विनोद दशहरे नामक यात्री परिवार के साथ नागपुर स्टेशन पर पहुंचा। ट्रेन पकड़ने के चक्कर में उसकी एक बैग गाड़ी के पास पार्किंग में ही छूट गई। स्टेशन के भीतर जाने पर उसे बैग दिखाई नहीं देने पर उसे बैग चोरी होने का एहसास हुआ। वह तुरंत आरपीएफ थाने में जाकर शिकायत लिखाने लगे। इधर स्टेशन के बाहर बैठे कुली अब्दुल मजीद, सोनू गायकवाड़ व नसीम अहमद का ध्यान बैग की ओर गया। उन्होंने बैग का फोटो निकालकर आरपीएफ को बैग के बारे में जानकारी दी। आरपीएफ ने शिकायत लिखा रहे यात्री को बैग की फोटो दिखाई, तो उन्होंने बैग उन्हीं की होने की बात कही। उन्हें बैग वापिस की गई। इसके लिए उन्होंने कुलियों का आभार व्यक्त किया।


Created On :   15 Nov 2023 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story