- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेल यात्रियों को विषबाधा : कल आएगी...
तफ्तीश: रेल यात्रियों को विषबाधा : कल आएगी अंडा बिरयानी की रिपोर्ट, जनआहार को लगा ताला
- भोजन पानी के लिए यात्री हो रहे परेशान
- 70 से ज्यादा यात्रियों को हुई थी विषबाधा
- भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल यात्रियों को विषबाधा के बाद नागपुर का जनआहार सवालों के घेरे में है। रेलवे ने इस पर ताला लगा दिया है। अंडा बिरयानी व वेज बिरयानी के सैंपल जांच के लिए भेजे दिए हैं। बुधवार को इसकी रिपोर्ट आने के बाद तथ्य उजागर हो सकते हैं। उधर जनआहार का प्लेटफार्म नं.-1 पर खान-पान का एकमात्र स्टॉल था। अब इसे बंद कर देने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
क्या है मामला : शनिवार को यशवंतपुर से गोरखपुर एक्सप्रेस जाने वाली ट्रेन में 70 से ज्यादा यात्रियों को विषबाधा होने का मामला सामने आया था। इसके बाद इस गाड़ी में कहां-कहां से खाना चढ़ा था, इस बारे में जानकारी ली गई। यात्रियों ने बताया था कि, बल्लारशाह और नागपुर से उन्होंने अंडा बिरयानी व वेज बिरयानी ली थी। इसके बाद नागपुर में जनआहार को बंद कर दिया गया है। अंडा व वेज बीरयानी के सैंपल प्रादेशिक लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। इसके बाद जनआहार के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
यात्रियों को नहीं मिल रहा खाना :प्लेटफार्म नं.-1 पर जनआहार का एकमात्र स्टॉल था। इस स्टॉल पर यात्रियों को सामान्य दाम पर खाना व पूरी-भाजी मिलती थी, लेकिन 2 दिन से स्टॉल बंद होने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
प्लेटफार्म नं.-2 व 3 के स्टॉल वेंडर को जिम्मेदारी सौंपी है : नागपुर से जनआहार स्टॉल पर मिलने वाली अंडा बिरयानी और वेज बिरयानी के दो सैंपल भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। तब तक प्लेटफार्म नं.-2 व 3 के स्टॉल वेंडर को एक नंबर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। -ए. मित्तल, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक,
मध्य रेलवे नागपुर मंडल : आईआरसीटीसी के अधिकारी को फटकार :आईआरसीटीसी की ओर से खाने में अच्छी गुणवत्ता देने को लेकर कई दावे किए जाते हैं। बावजूद यात्रियों को विषबाधा मामला सामने आने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार सोमवार को मध्य रेलवे नागपुर के डीआरएम ने आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी को कैबिन में बुलाकर जमकर फटकार लगाई। उन्हें इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।
Created On :   30 April 2024 2:06 PM IST