राजनीतिक घमासान: मलिक मामले में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

मलिक मामले में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने
  • मलिक के लिए जो भावनाएं हैं, वहीं प्रफुल्ल पटेल के लिए है क्या?
  • विरोधी पक्षनेता दानवे की उपमुख्यमंत्री फडणवीस को चिट्ठी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नवाब मलिक के बाद अब प्रफुल्ल पटेल के जरिये अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस को घेरने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा नवाब मलिक पर देशद्रोह के आरोप का हवाला देते हुए उन्हें महायुति में शामिल करने पर आपत्ति जताते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार को चिट्ठी लिखी थी। अब इस तरह की चिट्ठी विधान परिषद में विरोधी पक्षनेता अंबादास दानवे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखकर उनसे सवाल कर अपनी भूमिका का खुलासा करने की मांग की है।

खुलासा करना जरूरी : दानवे ने चिट्ठी में कहा कि नवाब मलिक पर आपने व्यक्त की भावना को पढ़कर खुशी हुई। नवाब मलिक के देशद्रोही से संबंध होने के कारण अजित पवार के सत्ताधारी गुट के साथ बैठने पर विरोध जताया था। आप नैतिकता व राष्ट्रवादी को लेकर कितने पक्के हैं, इससे दिखाई देता है, किन्तु अजित पवार गुट के राष्ट्रीय नेता प्रफुल्ल पटेल हाल में देश के गृहमंत्री अमित शाह से मिले। गोंदिया विमानतल पर पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पटेल पर दाऊद व उनके साथियों के साथ संबंध और आर्थिक व्यवहार होने के आरोप ईडी ने लगाकर उनकी संपत्ति जब्त की है। नवाब मलिक बाबत आपने तीव्र भावना व्यक्त की। क्या इसी तरह की भावना प्रफुल्ल पटेल के बारे में भी है? इसका खुलासा जरूरी है। उम्मीद है इस बाबत योग्य कार्यवाही करेंगे।

Created On :   9 Dec 2023 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story