- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर मनपा ने रखा 15 जून तक सभी...
विकास: नागपुर मनपा ने रखा 15 जून तक सभी विकास कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य
- मनपा के मुख्य अभियंता गायकवाड़ का सभी जोन को निर्देश
- बारिश के पहले कार्य पूरा करने जुटे कर्मचारी-अधिकारी
- नदियों की सफाई पर निगरानी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा की ओर से निर्वाचन आयोग से बरसात पूर्व विकास कार्यों को पूरा करने की मंजूरी मिलने के बाद कामों को 15 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़ ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को कामों की समीक्षा कर तत्काल आरंभ करने का निर्देश दिया है, ताकि बरसात के दौरान शहर में नागरिकों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। मनपा के मुख्य अभियंता गायकवाड़ ने अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार समेत 10 जोन के कार्यकारी अभियंताओं को जल्द से जल्द काम को पूरा करने के लिए समयावधि निश्चित करने का निर्देश दिया है।
सफाई को लेकर भी समीक्षा : बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार एवं रास्ते, फुटपाथ, नाले, चेंबर दुरूस्ती के कामों को लेकर मनपा ने निविदा प्रक्रिया कर ली थी, लेकिन 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लगने से कार्यादेश देकर कामों को आरंभ नहीं किया जा सका था। ऐसे में 30 अप्रैल को नगरविकास विभाग के माध्यम से राज्य के मुख्य सचिव और निर्वाचन आयोग से कामों को बरसात पूर्व आरंभ करने की अनुमति मांगी गई थी। बुधवार को निर्वाचन शहर की तीन नदियों नाग नदी, पीली नदी और पोहरा नदी की सफाई को लेकर भी समीक्षा हो रही है। तीनों नदियों से मलबा निकालकर गहराईकरण किया जा रहा है।
निर्वाचन आयोग से मंजूरी पत्र मिला : बरसात से पहले नदियों की सफाई को लेकर लगातार निगरानी हो रही है। मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ अभिजीत चौधरी ने 15 जून से पहले 227 नालों और तीनों नदी की सफाई को पूरा करने का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी ओर आयोग से विशेष प्रावधान में महानगरपालिका को अनुमति मिल गई है। राज्य के नगरविकास विभाग को केन्द्रीय निर्वाचन आयोग से मंजूरी का पत्र मिल चुका है। ऐसे में अब बाढ़ से क्षतिग्रस्त नाग नदी समेत पीली और पोहरा नदी के दुरूस्ती और विकासकामांे को अब आरंभ किया जा सकेगा। मनपा से 72 नदी, नालों के लिए 151.51 करोड़ 48 डामर रास्तों की दुरूस्ती के लिए 26.13 करोड़ रुपए समेत 120 कामांे के लिए 177.64 करोड़ की निविदा प्रक्रिया के लिए कार्यादेश देने को मंजूरी मिली है।
40 काम अब भी जारी : पिछले साल 23 सितंबर को भारी बारिश और बाढ़ से खासी क्षति हुई। बाढ़ के चलते अंबाझरी तालाब के बुनियादी ढांचे के साथ ही नाग नदी, पीली नदी और पोहरा नदी समेत नालों के किनारे 72 सुरक्षा दीवार और 48 सड़कों को नुकसान हुआ है। राज्य सरकार से दुरूस्ती अनुदान के रूप में 204 करोड़ रुपये प्राप्त हुई थी। इनमें से अधिकतर कामों के लिए चुनावी आचार संहिता से कामों को आरंभ नहीं किया जा सका है। वर्तमान में 40 प्रस्तावित कामों को सुचारू किया जा सका है, इनमें 15 सुरक्षा दीवार और 25 सड़क दुरूस्ती कामों का समावेश है।
जल्द आरंभ करने पर जोर दिया जा रहा है :शहर में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हिस्सों और रास्तों के साथ ही सुरक्षा दीवार को प्राथमिकता से दुरूस्ती का प्रयास कर रहे है। 15 जून तक नदी की सफाई करने के साथ ही कामों को प्राथमिकता से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि बरसात के दौरान कोई भी परेशानी नहीं हो। निर्वाचन आयोग से मंजूरी के बाद अन्य कामों को भी जल्द से जल्द आरंभ करने पर जोर दिया जा रहा है। -राजीव गायकवाड़, मुख्य अभियंता, मनपा
Created On :   11 May 2024 5:33 PM IST