क्रिकेट: भारत-इंग्लैंड के बीच नागपुर में 6 फरवरी को होगा वनडे मैच

भारत-इंग्लैंड के बीच नागपुर में 6 फरवरी को होगा वनडे मैच
  • वनडे सीरीज के तहत होंगे तीन मैच
  • साल के लंबे अंतराल के बाद मेजबानी
  • बीसीसीआई ने घोषित किया कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लगभग दो साल के लंबे अंतराल के बाद नागपुर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिलने जा रही है। आगामी भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी 2025 काे नागपुर में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को कार्यक्रम की घोषणा की। नागपुर (वीसीए जामठा) में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट मैच) 9-11 फरवरी 2023 को हुआ था।

वीसीए जामठा मैदान पर इंग्लैंड का प्रदर्शन : वर्ष 2008 में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जामठा में स्टेडियम बनाने के बाद से इंग्लैंड ने यहां पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के एक-एक मैच खेला है। इंग्लैंड ने वीसीए जामठा पर अपना पहला वनडे मैच 22 फरवरी 2011 को नीदरलैंड के विरुद्ध खेला। इंग्लैंड ने मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। एक वर्ष बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी बार वीसीए जामठा के मैदान पर भारत के विरुद्ध खेलने (टेस्ट मैच) उतरी।

मैच ड्रॉ रहा, वहीं 29 जनवरी 2017 को इस मैदान पर भारत-इंग्लैंड में टी-20 मैच खेला गया। मैच को इंडिया ने 6 विकेट से जीता था। वीसीए जामठा मैदान पर आखिरी वनडे मैच 5 मार्च 2019 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 8 रन से जीत दर्ज की थी, वहीं आखिरी टी-20 मैच 23 सितंबर 2022 को भारत-आॅस्ट्रेलिया में खेला गया। टीम इंडिया मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।

Created On :   21 Jun 2024 11:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story