गुगली: मौसम विभाग हुआ फेल, भारी बारिश की चेतावनी बेअसर, निकल आई धूप

मौसम विभाग हुआ फेल,  भारी बारिश की चेतावनी बेअसर,  निकल आई धूप
  • मौसम विशेषज्ञ भी चकराए
  • धूप निकलते ही उमस सताने लगी
  • कूलर और एसी का लेना पड़ रहा सहारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए शुक्रवार को नागपुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोग रेनकोट लेकर घरों से बाहर निकाले, लेकिन सुबह हुई हल्की बारिश के बाद दोपहर में अच्छी धूप निकल आई। धूप खिलने से मौैसम विशेषज्ञ भी चकरा गए हैं। मौसम को लेकर पिछले कुछ दिनों से जारी हो रहे अनुमान लगातार गलत साबित हो रहे हैं।

मौसम विभाग की गुगली : बंगाल की खाड़ी में तैयार हुए साइक्लोनिक सर्कुलेेशन का असर नागपुर व आस-पास के जिलों में हो रहा है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन तगड़ा होने से मौसम विभाग ने नागपुर व आसपास के जिलों में 19 जुलाई को तेज हवा व गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। 20 व 21 जुलाई को मौसम का यलो अलर्ट जारी करते हुए मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है। शुक्रवार 19 जुलाई को सुबह बारिश होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि भारी बारिश हो सकती है, लेकिन कुछ घंटों में ही मौसम विशेषज्ञों का यह अनुमान गलत साबित हुआ आैर सुबह 11 बजे के बाद से ही अच्छी धूप खिलने लगी। धूप खिलने के बाद वातावरण में बनी ठंडक भी दूर हो गई। मौसम की गुगली के आगे मौसम के जानकार पस्त नजर आ रहे हैं।

फिर बढ़ी उमस : धूप खिलते ही लोगों को फिर उमस सताने लगी है। उमस के कारण चिपचिपाहट महसूस होने लगी। उमस के कारण पंखे भी गर्म हवा दे रहे हैं। फिर से कूलर व एसी शुरू करने पड़ रहे हैं। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जो लोग रेनकोट लेकर घर से बाहर निकले उन्हें अपराह्न 4:00 बजे तक रेनकोट का पहनने का मौका ही नहीं मिला। चिपचिपाहट व पसीने से लोग परेशानी महसूस करते रहे और रेन कोट अपनी जगह पर पड़े हैं।

Created On :   19 July 2024 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story