रंगारंग प्रस्तुति: भीगी-भीगी रातों में "सामी' गाओ ना

भीगी-भीगी रातों में सामी गाओ ना
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का पांचवां दिन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ये मेरी गलती है कि मैंने बारिश पर कई गाने तैयार किए हैं। बारिश तो मेरी आशिक है, इसलिए वो मुझे मिलने नागपुर आ गई कहकर अदनान सामी ने फैन्स का दिल जीत लिया। एक्शन, दर्शकों की सीटियां और तबले की जुगलबंदी से खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का पांचवां दिन 'सामी' बन गया। गायक, संगीतकार, पियानोवादक, कलाकार पद्मश्री अदनान सामी का लाइव कॉन्सर्ट मंगलवार को सुरेश भट सभागृह में हुआ। ईश्वर देशमुख कॉलेज में बारिश का पानी जमा होने से कार्यक्रम को ऐन वक्त पर रेशिमबाग के सुरेश भट सभागृह में स्थानांतरित कर दिया गया। सभागृह में कॉन्सर्ट की तैयारी में रात के आठ बज गये, लेकिन चार बजे से ही हॉल के बाहर दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी। पूरा सभागार खचाखच भरा हुआ था। इसके चलते पार्किंग में स्क्रीन भी लगाई गईं। बाहर भी सैकड़ों दर्शक और सैकड़ों प्रशंसक जमा थे।

जैसे ही अदनान सामी ने मंच पर प्रवेश किया, दर्शकों की उत्सुकता चरम पर थी और चारों तरफ जयकार हो रही थी। बारिश से भीगे माहौल में भी ऊर्जा थी। ‘ओयला ओयला' गाने पर तबला, एक्शन और सीटियों का समागम हुआ। ‘मैं सिर्फ तेरा मेहबूब',“दिल कह रहा है, वादा करो' ‘चैन मुझे अब आना’, ‘कभी तो नजर मिलाओ', 'भीगी भीगी रातों में', "सुन जरा सोनिए' जैसे एक के बाद एक लोकप्रिय गानों पर प्रस्तुति दे रहे हैं। नागपुरवासियों का दिल जीत लिया। दुनिया के सबसे तेज़ कीबोर्ड प्लेयर के रूप में जाने वाले अदनान सामी ‘सलाम-ए-इश्क' गाने पर कीबोर्ड बजाकर एक झलक दिखाई।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना से साकार हुआ खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का आज पांचवां दिन था। विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदारी, जिलाधिकारी विपिन इटनकर, जिला परिषद सीईओ सौम्या शर्मा, डीसीपी चांडक, समाज सेविका कांचन गड़करी, नितिन गुप्ता, अपर्णा अग्रवाल, टेकचंद सावरकर, आशुतोष श्रीवास्तव उपस्थित थे। उत्तर काशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए नितिन गडकरी के प्रयासों की सभी ने सराहना की गई।

Created On :   29 Nov 2023 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story