उपलब्धि: 7 वर्षीय आदी ने जीता ‘गणेशा ड्राइंग कप’

7 वर्षीय आदी ने जीता ‘गणेशा ड्राइंग कप’
चित्रकला ने किया प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेशा ड्राइंग कप अंतरराष्ट्रीय बालचित्र स्पर्धा में बसोली ग्रुप, नागपुर के बाल सदस्य आदी ओंकार चन्ने ने 5 से 8 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर ‘गणेशा ड्राइंग कप’ पर कब्जा किया। श्रीगणेश व चंद्रयान की संकल्पना पर आधारित आदी चन्ने द्वारा उकेरे चित्र में चंद्रमा पर विराजमान श्रीगणेश की आकृति है, जो पृथ्वी पर टिकी हुई दर्शायी गई है। इस चित्र पर अंकित ‘बाप्पा आता चंदामामा ला भारतात आणा’ बालमन की विध्नहर्ता के प्रति आस्था व चंद्रमा के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करता है। स्पर्धा के चारों वर्ग में मेगा अवॉर्ड के लिए आदी के इस चित्र को पुरस्कृत कर उसे गणेशा ड्राइंग कप प्रदान किया गया है। आदी की इस चित्रकला से प्रभावित हो वरिष्ठ चित्रकार प्रभाकर कोलते ने आदी की प्रशंसा की। आर्ट सिफनी, मुंबई के तत्वावधान में आयोजित गणेशा ड्राइंग कप अंतरर्राष्ट्रीय बालचित्र स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह मुंबई के दीक्षांत सभागृह में संपन्न हुआ। इस समारोह में चित्रकार प्रभाकर कोलते प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


Created On :   12 Dec 2023 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story