- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने वालों...
कार्रवाई: सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने वालों से वसूला जुर्माना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालने और गंदगी करने समेत 50 मायक्रॉन से कम पाबंद प्लास्टिक कैरीबैग इस्तेमाल करने पर कार्रवाई तेज कर दी है। उपद्रव शोध पथक ने 90 मामले दर्ज कर 43, 300 रुपए का दंड वसूल किया।
कहां-कहां की कार्रवाई : शहर में फुटपाथ पर कचरा डालने को लेकर हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवाले को 21 मामलों में 8400 रुपए, दुकानदाराें को रास्तों, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालने के 4 मामले में 1200 रुपए, मॉल, उपहारगृह, लॉजिंग बोर्डिंग होटल, सिनेमाहॉल, मंगल कार्यालय, कैटरर्स सर्विस प्रोवाइडर को रास्ते पर कचरा डालने के 1 मामले में 2000 रुपए रास्ते पर मंडप, कमान, स्टेज लगाने के 10 मामलों में 14,500 रुपए समेत अन्य कार्रवाई की गई है। उपद्रव शोध पथक प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
Created On :   15 Dec 2023 10:04 AM GMT