- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विधान परिषद : गतिरोध...सभात्याग,...
रोष: विधान परिषद : गतिरोध...सभात्याग, कामकाज का बहिष्कार
डिजिटल डेस्क, नागपुर । महाविकास आघाड़ी के नेताओं द्वारा विधान परिषद में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इब्राहिम कासकर के परिवार की शादी में भाजपा मंत्री, विधायक, पदाधिकारियों की मौजूदगी का मुद्दा नियम 289 अंतर्गत चर्चा के लिए उपस्थित किया था। किन्तु उपसभापति नीलम गोर्हे द्वारा चर्चा का प्रस्ताव ठुकराने और इस विषय पर बोलने नहीं देने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने विधान परिषद से सभात्याग कर कामकाज का बहिष्कार किया। कार्यवाही का दिन भर के लिए बहिष्कार किया। वापस नहीं लौटे। विरोधी पक्षनेता अंबादास दानवे ने उपसभापति पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विरोधियों को बोलने नहीं दिया, जिस कारण महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने सभात्याग किया।
विपक्ष की भूमिका नहीं सुनी जा रही है
अंबादास दानवे ने कहा कि नाशिक में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इब्राहिम कासकर के परिवार की शादी में भाजपा मंत्री गिरीश महाजन, विधायक देवयानी फरांदे, विधायक बालासाहब सानप, विधायक सीमाताई हिरे आदि उपस्थित थे। एक ओर सत्ताधारी विरोधियों के हिंदुत्व पर लगातार निशाना साधते हैं, लेकिन देशद्रोही दाऊद के परिवार के शादी में उसके मंत्री, विधायक व पदाधिकारी हाजिरी लगाते हैं। यह गंभीर मामला है, जिसकी फोटो दिखाकर विपक्ष ने नियम 289 अंतर्गत सभागृह में चर्चा उपस्थित की थी। लेकिन उपसभापति विपक्ष की भूमिका भी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने उपसभापति पर एक तरफा सभागृह की कार्यवाही का संचालन करने का आरोप लगाया।
सरकार का पक्ष लेने का आरोप
दानवे ने कहा कि देशद्रोही इकबाल मिर्ची के संबंध पूर्व सांसद प्रफुल पटेल से चलते हैं। लेकिन हम नवाब मालिक के विरोध में बोलने पर सरकार उनका पक्ष लेती है। एक तरह से यह सरकार दाऊद को साथ दे रही है। हिंदुत्ववादी कहने वाली सरकार का दोगलापन है। दानवे ने कहा कि वरिष्ठ सदस्य व विधायक एकनाथ खडसे, भाई जगताप, बंटी पाटील, अनिल परब ने सभागृह में बोलने का प्रयास किया, लेकिन उपसभापति ने बोलने नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि 289 का प्रस्ताव होने के बावजूद उपसभापति नियमानुसार सभागृह का कामकाज चलने नहीं दे रही हैं। विरोधियों को प्रश्न पूछने नहीं देने के कारण हमने आज सभात्याग कर कामकाज पर बहिष्कार डालने का निर्णय लिया।
Created On :   19 Dec 2023 5:49 AM GMT