नागपुर: रेल टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर कसा शिकंजा, पुलिस के हत्थे चढ़े दो दलाल

रेल टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर कसा शिकंजा, पुलिस के हत्थे चढ़े दो दलाल
  • टिकट दलाली करनेवाले 2 आरोपियों पर आरपीएफ टीम का शिकंजा
  • मिले नए और पुराने ई टिकट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे की टिकट दलाली करनेवाले 2 आरोपियों पर आरपीएफ टीम ने शिकंजा कसा है। दोनो के पास से रेल टिकटों समेत कुल 58 हजार से ज्यादा का माल बरामद हुआ है। इसके अलावा एक अन्य करवाई में चलती एक्सप्रेस से मोबाइल चोरी करनेवाले आरोपी को भी पकड़ा गया है। पूरी करवाई द पू म रेलवे मंडल के सुरक्षा आयुक्त दीप चंद्र आर्य के मार्गदर्शन में की गई है। अपराध गुप्तचर शाखा टीम ने कलमना विजय नगर एरिया में रेलवे आरक्षित ई टिकट बनाकर अवैध कार्य करने वाले टिकट दलाल के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान सफलता हासिल की।

एक शख्स जिसका नाम गुलशन वर्मा, उम्र 26 साल प्लॉट नं 189 सतनाम भवन के पास रहने वाला बताया जा रहा है, 01 पर्सनल यूजर आईडी पर बनी हुई कुल 04 लाइव और 11 ओल्ड रेलवे आरक्षित ई टिकट के साथ पकड़ा गया। जिसकी कुल कीमत 9,962 रुपए है। ई टिकटों के बारे में पूछने पर ग्राहको का टिकट उपलब्ध कराना था।

प्रति टिकट कमीशन लेना लेता था। धारा 143 रेलवे एक्ट का तहत अपराध है। उसके कब्जे से कुल 15 नए और पुराने रेलवे आरक्षित ई टिकट और उपयोग में लाए गये स्मार्ट फ़ोन, जिसकी कीमत 13 हजार रुपए है। कुल मिलाकर 22962 की समग्री जब्त की गई। आरपीएफ चौकी कलमना में आरोपी को लाया गया। जहां अपराध क्रमांक 917/24 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

इसके अलावा दूसरे मामले में रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाला आरोपी नवीन वल्द सुधाकर कडव बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 36 साल, पता राजेन्द्र वार्ड चरण पैराडाइस कॉलोनी प्लॉट नं. 08 भंडारा का रहने वाला है। जो पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे ई टिकट बनाता था। जांच में करने पर मामले का खुलासा हुआ, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से कई पुरानी तारीक के टिकट मिले थे।



Created On :   28 July 2024 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story