- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हत्याकांड का फरार आरोपी तीन माह बाद...
जुर्म: हत्याकांड का फरार आरोपी तीन माह बाद गिरफ्तार, मां- बेटे पर किया था हमला
- बेटे की चाकू घोंप की थी हत्या
- हत्याकांड के फरार आरोपी को पकड़ा
- तीन महीने बाद चढ़ा हत्थे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका इलाके में हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने तीन माह बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राजेश उर्फ भांजा रमेश वानखेडे उम्र 49 साल रहवासी यशोधरानगर है। आरोपी ने अप्रैल में सविता यादव उम्र 60 साल को जख्मी कर उनके बेटे निकेश उर्फ साई ब्रिजलाल यादव उम्र 40 साल पर चाकू से हमला किया था. उपचार के दौरान निकेश की मौत हो गई थी। जरीपटका पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन कर रही थी। इस मामले में अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 5 ने संयुक्त जांच करते हुए आरोपी राजेश उर्फ भांजा वानखेडे को गिरफ्तार कर जरीपटका पुलिस के हवाले किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदोरा आनंद रोड हनुमान मंदिर के पास जरीपटका निवासी सविता यादव ने जरीपटका थाने में शिकायत की है। गत 5 अप्रैल को वह रात करीब 9.45 बजे अपने बेटे निकेश उर्फ साई ब्रिजलाल यादव के साथ घर के बाहर पलंग पर बैठी थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और मोटरसाइकिल पर से एक युवक नीचे उतरा।
दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठे थे और मोटरसाइकिल चालू थी। नीचे उतरनेवाला राजेश उर्फ भांजा वानखेडे सविता के पास पहुंचा। उसने मिर्ची पावडर उनके बेटे की आंखों में झोंक दिया और दूसरे हाथ से चाकू निकालकर उनके बेटे निकेश के पेट, सीने, कमर और हाथ – पैर पर वार कर जख्मी किया। सविता अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ी, तो आरोपी ने उनके हाथ पर वार कर जख्मी कर दिया। इस दौरान बस्ती के लोगों को एकत्रित होते देख तीनों आरोपी फरार हो गए। जख्मी निकेश ने उस दौरान चाकू से हमला करनेवाले आरोपी राजेश भांजा का नाम पुलिस को बताया था।
तब से यह आरोपी फरार था। इसके साथ दो अन्य आरोपी थे। जख्मी सविता और उनके बेटे निकेश को उपचार के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया था। उपचार के दरमियान निकेश उर्फ साई ब्रिजलाल यादव की मौत हो गई थी। इस प्रकरण में सविता की शिकायत पर उस समय जरीपटका पुलिस ने धारा 307, 302, 324, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की संयुक्त रूप से जांच यूनिट 5 भी कर रही थी। फरार आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर जरीपटका पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
तीन माह तक पुलिस के साथ आंखमिचौली : आरोपी राजेश को रिपब्लिकन नगर इंदोरा से गिरफ्तार किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीन माह तक पुलिस के साथ शहर में रहकर आंखमिचौली खेलता रहा है। काफी मशक्कत के बाद इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   28 July 2024 5:32 PM IST