कार्रवाई: अब जागा प्रशासन : स्कूलों के सामने नशा परोस रहे पानठेलों को मनपा ने हटाया

अब जागा प्रशासन : स्कूलों के सामने नशा परोस रहे पानठेलों को मनपा ने हटाया
  • सदर, सिविल लाइन्स सहित लकड़गंज में की गई कार्रवाई
  • तंबाकू-सिगरेट अन्य तंकाबूजन्य पदार्थ की होती थी बिक्री
  • कार्रवाई कर ठेला व सामग्री किया जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नियमानुसार स्कूल परिसर के 100 मीटर दायरे में कोई भी तंबाकू-सिगरेट विक्रेता या पानठेला नहीं होना चाहिए, लेकिन शहर में धड़ल्ले से स्कूलों के सामने इसकी बिक्री हो रही है, जिससे स्कूली विद्यार्थियों में नशे की लत बढ़ने के मामले सामने आए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल शुरू होने के ठीक पहले मनपा ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की और लकड़गंज और धरमपेठ जोन अंतर्गत अनेक स्कूलों के सामने 100 मीटर परिसर में तंबाकू-सिगरेट विक्रेताओं सहित पानठेलों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें हटाया गया। लकड़गंज जोन अतंर्गत जोन कार्यालय से हिंदुस्थान विद्यालय, वर्धमान नगर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसमें शाला व कॉलेज के 100 मीटर परिसर में तंबाकू-सिगरेट अन्य तंकाबूजन्य पदार्थ की बिक्री करने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई कर ठेला व उनकी सामग्री भी जब्त की गई। इसके अलावा क्षेत्र का अतिक्रमण भी हटाया गया।

इन स्कूल परिसरों से हटाया : धरमपेठ और मगंलवारी जोन में भी यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर की गई। सदर में अंजुमन स्कूल रेसीडेंसी रोड, डिसेंट इंग्लिश स्कूल हाईस्कूल व न्यू कॉलेज, जाईबाई चौधरी शाला, मंगलवारी बाजार, नागपुर, सेंट जोसेफ शाला, रेलवे स्टेशन रोड (कॉन्वेंट), सेंट माइकल हाईस्कूल, कामठी रोड, अन्नासाहब गुंडेवार कॉलेज, काटोल रोड, तिरपुड़े कॉलेज, सिविल लाइन्स (होटल मैनेजमेंट), सेंट उर्सुला हाईस्कूल यूनियन कॉलेज, सिविल लाइन्स परिसर से तंबाकू-सिगरेट विक्रेता सहित पानठेलों पर कार्रवाई की गई।

एक जिप्सी सामग्री जब्त : इस दौरान अनुमानित एक जिप्सी सामग्री जब्त की गयी। उक्त कार्रवाई अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त हरीश राऊत व प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में विनोद कोकार्डे, भास्कर मालवे आदि ने की।

नोटिस देकर अनधिकृत निर्माण हटाया : इस दौरान अतिक्रमण विभाग द्वारा मंगलवारी जोन अंतर्गत गयाप्रसाद रामदिन शिवहरे, छावनी में अनधिकृत निर्माणकार्य हटाने की कार्रवाई की गई। उन्हें महाराष्ट्र प्रादेशिक नियोजन व नगररचना अधिनियम 1966 की धारा 53(1) अंतर्गत जोन द्वारा नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बाद गुरुवार को कार्रवाई की गई। इस दौरान बालकनी क्षेत्र में किया गया अनधिकृत निर्माणकार्य हटाया गया।

मानकापुर में 16 झोपड़ों पर चला बुलडोजर : मनपा के प्रवर्तन विभाग ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई कर अनधिकृत अतिक्रमण का सफाया किया। मानकापुर क्रीड़ा संकुल के पास अनधिकृत 16 झोपड़ों पर बुलडोजर चलाकर तहस-नहस कर दिया। क्रीड़ा संकुल के पीछे एक धार्मिक स्थल का अनधिकृत निर्माणकार्य तोड़कर जमीन खाली की गई। प्रवर्तन िवभाग की टीम पहुंचने पर अतिक्रमणधारकों में दौड़-धूप मची रही। शुरुआत में लोगों ने विरोध किया। पुलिस बंदोबस्त के बीच कार्रवाई की गई।



Created On :   21 Jun 2024 11:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story