शिक्षा: 29 स्कूलों के 300 छात्रों को पढ़ाएंगे विशेषज्ञ

29 स्कूलों के 300 छात्रों को पढ़ाएंगे विशेषज्ञ
मनपा के विद्यार्थियों को 10वीं बोर्ड में अव्वल लाने की कवायद

नीरज दुबे, नागपुर । मनपा के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा मंे अव्वल लाने के लिए अनूठा प्रयास हो रहा है। मुंबई की स्वयंसेवी संस्था ‘मासूम’ मनपा के 29 स्कूलों के करीब 300 छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाएगी। अवकाश के दिन लगाई जाने वाली कक्षा में विशेषज्ञ शिक्षक बच्चों को बेहतर अंक पाने के गुर सिखाएंगे। संगठन की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को इसके लिए यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। यह कक्षाएं 3 दिसंबर से बोर्ड की परीक्षा तक नियमित रूप से प्रयोग के तौर पर ली जाएंगी। यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गाेयल के पास भेजा गया है, जिसे मंजूरी मिल गई है।

प्रतिस्पर्धा के अनुरूप मिलेगी शिक्षा : मनपा के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सवालिया निशान लगते रहे हैं। हालांकि, आला अधिकारी और शिक्षा विभाग लगातार गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। तीन साल पहले एचसीएल फाउंडेशन के माध्यम से 6 स्कूलों में शिक्षा सुधार को लेकर प्रयास शुरू किया गया है, इन प्रयासों को अब सफलता भी मिल रही है। दूसरी ओर विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के अनुरूप शिक्षा में पारंगत करने के लिए ‘मासूम’ के माध्यम से नया प्रयोग शुरू किया जा रहा है। ऐसे में जल्द ही 300 विद्यार्थी अब स्पर्धा के लिए तैयार होते नजर आएंगे।

कैसी है यह योजना : पिछले तीन साल से मनपा के चंद स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मुंबई और पुणे की तर्ज पर आधारभूत सुविधा में एचसीएल फाउंडेशन के शिक्षक बच्चों को ज्ञानदान कर रहे हैं। बावजदू विद्यार्थियों को गुणवत्ता सूची में लाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में अब मनपा के 29 माध्यमिक स्कूलों के 10वीं बोर्ड की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षा लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए तैयार किया जाना है। योजना के तहत शनिवार और रविवार के साथ सार्वजनिक अवकाश के दिन करीब 4 पीरियड लेने का प्रस्ताव बनाया गया है। इस दौरान विशेषज्ञ शिक्षक गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के साथ अन्य कमजोर विषयाें पर विद्यार्थियों को ज्ञानदान करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को नि:शुल्क पोषक स्वल्पाहार के साथ ही दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों को यात्रा भत्ते के रूप में 50 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे।

कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के बच्चों को समूह में पढ़ाया जाएगा : मनपा की कई स्कूलों में विद्यार्थियों की कम संख्या मुश्किल पैदा कर रही है। ऐसे में मासूम संस्था की ओर से विशेष प्रावधान भी किया गया है। ऐसे 2 से 3 स्कूलों के विद्यार्थियों का समूह बनाया जाएगा। इस समूह के लिए दो विशेषज्ञ शिक्षक भेजे जाएंगे। दोनों शिक्षक बारी-बारी से विषय विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगें। इस दौरान मनपा स्कूल का एक स्थायी शिक्षक निरीक्षण के लिए भी रखा जाएगा। यह विशेष शिक्षादान अभियान 3 दिसंबर से बोर्ड परीक्षा तक नियमित रूप से चलेगा।

प्रतिस्पर्धा के अनुरूप मिलेगी शिक्षा : मनपा के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सवालिया निशान लगते रहे हैं। हालांकि, आला अधिकारी और शिक्षा विभाग लगातार गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। तीन साल पहले एचसीएल फाउंडेशन के माध्यम से 6 स्कूलों में शिक्षा सुधार को लेकर प्रयास शुरू किया गया है, इन प्रयासों को अब सफलता भी मिल रही है। दूसरी ओर विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के अनुरूप शिक्षा में पारंगत करने के लिए ‘मासूम’ के माध्यम से नया प्रयोग शुरू किया जा रहा है। ऐसे में जल्द ही 300 विद्यार्थी अब स्पर्धा के लिए तैयार होते नजर आएंगे।

कैसी है यह योजना : पिछले तीन साल से मनपा के चंद स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मुंबई और पुणे की तर्ज पर आधारभूत सुविधा में एचसीएल फाउंडेशन के शिक्षक बच्चों को ज्ञानदान कर रहे हैं। बावजदू विद्यार्थियों को गुणवत्ता सूची में लाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में अब मनपा के 29 माध्यमिक स्कूलों के 10वीं बोर्ड की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षा लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए तैयार किया जाना है। योजना के तहत शनिवार और रविवार के साथ सार्वजनिक अवकाश के दिन करीब 4 पीरियड लेने का प्रस्ताव बनाया गया है। इस दौरान विशेषज्ञ शिक्षक गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के साथ अन्य कमजोर विषयाें पर विद्यार्थियों को ज्ञानदान करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को नि:शुल्क पोषक स्वल्पाहार के साथ ही दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों को यात्रा भत्ते के रूप में 50 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे।

कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के बच्चों को समूह में पढ़ाया जाएगा : मनपा की कई स्कूलों में विद्यार्थियों की कम संख्या मुश्किल पैदा कर रही है। ऐसे में मासूम संस्था की ओर से विशेष प्रावधान भी किया गया है। ऐसे 2 से 3 स्कूलों के विद्यार्थियों का समूह बनाया जाएगा। इस समूह के लिए दो विशेषज्ञ शिक्षक भेजे जाएंगे। दोनों शिक्षक बारी-बारी से विषय विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगें। इस दौरान मनपा स्कूल का एक स्थायी शिक्षक निरीक्षण के लिए भी रखा जाएगा। यह विशेष शिक्षादान अभियान 3 दिसंबर से बोर्ड परीक्षा तक नियमित रूप से चलेगा।

Created On :   22 Nov 2023 7:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story