- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शौचालयों की सफाई पर विवाद, गंंदगी...
आक्रोश: शौचालयों की सफाई पर विवाद, गंंदगी बढ़ने से नाराजगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में मनपा द्व्रारा स्थापित और संचालित यूरिनल और शौचालयों की सफाई को लेकर पेंच सामने आया है। करीब दो साल पहले मनपा ने रोजाना दो मर्तबा सफाई की जिम्मेदारी निजी एजेंसी ब्रिक्स को दी, लेकिन कंपनी के कर्मचारी केवल सुबह एक मर्तबा ही सफाई कर रहे हैं। रोजाना सफाई को लेकर ऑनलाइन जानकारी भी देना था, लेकिन कंपनी का दावा है कि, मनपा के सर्वर में दिक्कत के कारण सफाई का ब्योरा दर्ज नहीं हो पा रहा है। मनपा की ओर से जांच के बाद तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के बाद भी रोजाना दो बार सफाई दर्ज नहीं हो पा रही है। अब मनपा प्रशासन ने नए सिरे से प्रतिदिन तीन मर्तबा सफाई का नया अनुबंध किया है। साथ ही मोबाइल ऐप के माध्यम से रोजाना की सफाई को जियोटैग करना भी अनिवार्य किया है। बावजूद अब भी रोजाना एक ही बार सफाई दर्ज हो रही है। प्रतिवर्ष करोड़ों के भुगतान के बाद भी कंपनी लापरवाही बरत रही है।
शहर में हैं 554 यूरिनल, 1080 शौचालय : शहर में स्वच्छ भारत अभियान में नागरिकों की सुविधा के लिहाज से 554 यूरिनल और 1080 शौचालय तैयार किए गए हैं। शहर में सर्वाधिक 190 शौचालय धरमपेठ क्षेत्र में और करीब 130 यूरिनल हैं। शौचालयों की प्रतिदिन दो बार सफाई की जिम्मेदारी निजी कंपनी ब्रिक्स को दी गई है, लेकिन शौचालयों में गंदगी की लगातार शिकायतें मिलती रही हैं। ऐसे में अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल ने मनपा अधिकारियों के माध्यम से जांच कराई। इस जांच में केवल एक बार सफाई का खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं, कई स्थानों पर सफाई के नाम पर केवल पानी और क्लोरीन पावडर डालने की भी जानकारी मिली है।
अब रोजाना तीन बार जियो टैगिंग का फैसला :अतिरिक्त आयुक्त गोयल ने एनएमसी टॉयलेट मॉनिटरिंग मोबाइल ऐप से रोजाना तीन बार सफाई का जियो टैगिंग कराने का फैसला किया है। अब सिक्स सिम्प्लेक्स कंपनी के माध्यम से एनएमसी टायलेट मानिटरिंग मोबाइल ऐप को क्रियान्वित गया है। इस ऐप से मनपा के सीओसी केन्द्र में सफाई का पूरा ब्यौरा दर्ज होगा। ब्रिक्स कंपनी के 10 जोन स्तर सुपरवाइजरों को एक्सेस भी दिया गया है।
समस्या दूर, पर कंपनी की कोताही जारी :ब्रिक्स कंपनी ने सफाई में कोताही के लिए सर्वर कनेक्शन का तर्क दिया गया। इस पर मनपा प्रशासन जांच की। जांच में मनपा के तीसरे माले पर रोजाना अनेक बार बिजली गुल होने की जानकारी सामने आई। बिजली आूपर्ति ट्रिप होने से सर्वर कई बार काम नहीं करता है। ऐसे में सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग ने इस समस्या काे दूर कर मोबाइल ऐप के सर्वर को सुचारू बिजली आपूर्ति आरंभ कर दिया है। बावजूद कंपनी की कोताही के मामले सामने आ रहा हैं।
अब कड़ी निगरानी रखी जाएगी : अब नए सिरे से तीन मर्तबा सफाई का अनुबंध कर मोबाइल ऐप की तकनीक से ब्रिक्स कंपनी की कार्यप्रणाली को जोड़ा गया है। इस कार्यप्रणाली पर सीओसी के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि शहर में शौचालयों की सफाई में कोताही न हो। -डॉ गजेन्द्र महल्ले, उपायुक्त, घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष, मनपा
Created On :   6 Dec 2023 1:06 PM IST