- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के बजाजनगर में घर में घुसकर...
क्राइम: नागपुर के बजाजनगर में घर में घुसकर किन्नर ने वृद्ध दंपत्ति से की लूटपाट
- गहने सहित करीब 52 हजार रुपए का माल लूटकर फरार
- घर में घुसकर पहले पीने के लिए पानी मांगा
- घर में शादी व पुत्र होने का मांगा शगुन
डिजिटल डेस्क , नागपुर । बजाजनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर जैन मंदिर के पास एक दंपति के घर में घुसकर एक किन्नरनुमा दिखनेवाले व्यक्ति ने झांसा देकर उनसे नकदी 11 हजार 500 रुपए व गहने सहित करीब 52 हजार रुपए का माल लूटकर फरार हो गया। इस मामले में पीड़ित सुधीर वानखेड़े (66) और उनकी पत्नी संगीता वानखेड़े (55) है। घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है। वानखेडे दंपति गुरुवार को घर में बैठे थे। इस दौरान एक किन्नरनुमा व्यक्ति पहुंचा। उसने सुधीर वानखेडे से पूछा कि आप के इलाके में किसी के घर कोई बच्चा पैदा हुआ है या किसी के घर में शादी है क्या? यह पूछते हुए वह उनके घर के सोफे पर बैठ गया। इसके बाद उसने वानखेडे दंपति से कहा कि तुम मुझे पानी पिला दो।
पानी पीने के बाद उसने इस दंपति से कहा कि तुम 21 गरीब बच्चों को कपड़े और अनाज दान कर दो। इसके बदले में उसने सुधीर से 21 हजार रुपए मांगे। उसने एक फुलबाही का शर्ट निकाला और उस पर दान करनेवाली वस्तुएं रखने को कहा तो सुधीर ने नकदी 11 हजार 500, 17 ग्राम की दो सोने की अंगूठी सहित करीब 52 हजार रुपए का माल रख दिया। उसने यह समेटकर वहां से सुधीर को अपने साथ घर के पास चौक तक लेकर गया। इसके बाद वह गायब हो गया। सुधीर दंपति को यह एहसास हो गया कि उसने नकली किन्नर बनकर उनके साथ ठगी कर गायब हो गया। पीड़ित दंपति ने बजाजनगर थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई।
बजाजनगर पुलिस ने संगीता वानखेडे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शहर में इस तरह से नकली किन्नर घूम रहे हैं। इन किन्नरों के बारे में पुलिस को जानकारी दी जा सकती है। यह ऐसे घर में घुसते हैं, जहां पर कोई अकेला होता है या फिर उनसे कुछ पूछताछ करते हैं, मौका पाकर वह सारा माल समेटकर गायब हो जाते हैं। ऐसे नकली किन्नरों से नागरिकों को सावधान रहने की जरुरत है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले नागपुर के तत्कालीन पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने किन्नरों द्वारा परेशान किए जाने पर उनके खिलाफ शिकायत मिलने पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।
Created On :   18 July 2024 3:46 PM IST