- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विधान भवन में हो रहा फूड कोर्ट का...
सुविधा: विधान भवन में हो रहा फूड कोर्ट का निर्माण
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधान भवन परिसर में फूड कोर्ट का निर्माण हो रहा है। परिसर में विधान भवन के ठीक सामने लगनेवाली कैैंटीन, ज्यूस सेंटर, झुनका भाकर व ऑरेंज बर्फी की दुकानें अब फूड कोर्ट में लगेंगी। एक ही जगह भोजन, नाश्ता, ज्यूस व आरेंज बर्फी का आस्वाद लिया जा सकेगा। इससे परिसर में रास्ते पर लगनेवाली भीड़ की समस्या दूर होने के साथ ही आवाजाही भी सुलभ हो सकेगी। कई बार रास्ते पर लगनेवाली भीड़ के कारण मंत्री या नेता प्रतिपक्ष को यहां से चलने में असुविधा होती थी। फूड कोर्ट का निर्माण भाजपा कार्यालय से सटकर किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यालय के पीछे का यह परिसर खाली पड़ा रहता है, जहां अब फूड कोर्ट खड़ा होगा। लोक कर्म विभाग के कार्यकारी अभियंता अभिजीत कुचेवार के मार्गदर्शन में शाखा अभियंता संदीप चाफले की टीम इस काम में लगी हुई है। यहां टेबल, कुर्सी, पंखे व पानी की व्यवस्था रहेगी। मंत्री से मुलाकात नहीं होती, तब तक अधिकारी इस जगह बैठ सकेंगे।
बैठ सकेंगे अधिकारी : परिसर में विधान भवन के ठीक सामने जो कैंटीन थी, उस जगह अधिकारियों के अस्थायी रुकने की व्यवस्था की जा रही है। शीत सत्र के दौरान सचिव, जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक व विविध विभागों के वरिष्ठ अधिकारी कार्यालयीन व प्रशासनिक कामकाज या काम के संबंध में मंत्रियों से चर्चा करने के लिए विधान मंडल पहुंचते है। ऐसे समय अधिकारी कहां बैठे यह समस्या खड़ी हो जाती है। कैंटीन की जगह बड़ा अस्थायी निर्मा णकार्य कर वहां छोटे-छोटे कैबिन तैयार किए जा रहे हैं।
Created On :   29 Nov 2023 3:25 PM IST