- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने के...
धोखाधड़ी: स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर सेवानिवृत्त अधिकारी को साथ 36.77 लाख की चपत
- कर्म कैपिटल एप के माध्यम से स्टाॅक ट्रेडिंग में निवेश करने का दिया झांसा
- जीवन भर की कमाई को निवेश करने अज्ञात फोन धारक को भेजा
- साइबर थाने में मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक निजी कंपनी के सेवानिवृत्त अधिकारी को साइबर अपराधी ने स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर 36 लाख 77 हजार रुपए की चपत लगा दी। इस मामले में 78 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस थाना साइबर ने धारा 419, 420 व सहधारा 66(क), 66(ड) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
क्या है मामला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिंगना क्षेत्र के सहारा सिटी होम्स, वर्धा रोड, गवसी मानापुर, नागपुर निवासी 78 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे एक निजी कंपनी में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। गत 18 जनवरी से 23 मार्च 2024 के दरमियान उनके साथ ठगी की गई है। घटना के समय जब पीड़ित व्यक्ति घर पर थे तब एक अज्ञात मोबाइल धारक आरोपी ने उनके मोबाइल फोन पर बात किया। उसने, पीड़ित व्यक्ति को कर्म कैपिटल एप के माध्यम से स्टाॅक ट्रेडिंग में निवेश करने के बारे में जानकारी दी और कहा कि इसमें निवेश करने पर अधिक कमाई हो सकती है। उन्होंने साइबर अपराधी के झांसे में आकर अपनी जीवन भर की कमाई को निवेश करने के नाम पर उसे भेज दिया।
ऑनलाइन पैसे जमा कराए : आरोपी उनका विश्वास हासिल कर चुका था। उसने पीड़ित को ट्रेडिंग के नाम पर अधिक फायदा होने का लालच दिखाते हुए आरटीजीएस व आॅनलाइन द्वारा 36 लाख 77 हजार 500 रुपए जमा करा लिया। इसके बाद आरोपी ने उन्हें कोई लाभ नहीं दिलाया। तब पीड़ित को समझ में आ गया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। अंत में वह परेशान होकर पुलिस थाना साइबर में पहुंचे। उपनिरीक्षक घरात ने इस मामले में शिकायत मिलने पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस थाना साइबर मामले की जांच कर रहा है।
Created On :   26 March 2024 6:40 AM GMT