राहत: 38 रेत घाटों के लिए 11 डिपो , निर्माण कार्य शुरू होने से ठेकेदारों-मजदूरों को राहत

38 रेत घाटों के लिए 11 डिपो , निर्माण कार्य शुरू होने से ठेकेदारों-मजदूरों को राहत
  • घरकुल लाभार्थियों को निःशुल्क रेत उपलब्ध कराई जाएगी
  • आम जनता के लिए 600 रुपए में एक ब्रास रेत
  • 2 रेत घाट शासकीय काम के लिए आरक्षित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेत खनन, भंडारण और ऑनलाइन प्रणाली से बिक्री के संबंध में सरकार द्वारा व्यापक नीति तय की गई है। इस नीति के तहत, नागपुर जिले में पर्यावरण स्वीकृत रेत घाटों से रेत खनन और उत्खनन की रेत का डिपो तक परिवहन, डिपो निर्माण, प्रबंधन और बिक्री के संबंध में नागपुर जिले में 38 रेत घाटों के लिए 11 रेत डिपो कार्यान्वित हुए हैं। 2 रेत घाट शासकीय काम के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

उपलब्धता इस दर के अनुसार : रेत घाटों से उत्खनन कर डिपो में भंडारण करने के लिए सभी रेत डिपो में रेत भंडारण का आदेश जारी कर दिया गया है। इस वर्ष रेत डिपो के लिए 3 लाख 35 हजार 881 ब्रॉस रेत का स्टॉक उपलब्ध होने से डिपो में पर्याप्त रेत उपलब्ध कराकर शीघ्र ही रेत डिपो आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा।

रेत की मांग के लिए महाखनिज इस ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से रेत की मांग दर्ज की जा सकेगी। डिपो के माध्यम से घरकुल लाभार्थियों को निःशुल्क रेत उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह आम जनता को 600 रुपये में प्रति ब्रॉस (600 प्रति ब्रॉस + डीएमएफ 10% (60 रुपये) + एसआय शुल्क 16.52 पैसे प्रति ब्रॉस = 676.52 प्रति ब्रॉस) से रेत उपलब्ध कराई जाएगी।

मेट्रो के निर्माणकार्य से जाली चोरी : मेट्रो के निर्माणकार्य से जाली चुराते हुए आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया गया। सदर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पप्पू रमेशप्रसाद रजक (38), गड्डीगोदाम चौक में फुटपाथ पर रहता है। परिसर में मेट्रो का निर्माणकार्य जारी है। सोमवार को तड़के करीब 5 बजे उसे जाली चुराकर ले जाते हुए सुपरवाइजर मनोज पाटील ने दबोच लिया।


Created On :   6 Feb 2024 6:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story