रेप: मॉल में गई थी मिलने, युवक ने जबर्दस्ती आटो से किया अगवा, फ्लैट में ले जाकर दुराचार

मॉल में गई थी मिलने, युवक ने जबर्दस्ती आटो से किया अगवा, फ्लैट में ले जाकर दुराचार
  • एकतरफा प्रेम में नाबालिग से अत्याचार
  • घटना के बाद से आरोपी युवक हुआ फरार
  • पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अगवा कर युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना एकतरफा प्रेम प्रकरण में हुआ है। सीताबर्डी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।

पीड़ित 17 वर्षीय किशोरी है। अक्षय भैसारे नामक युवक से उसकी मित्रता थी, जबकि अक्षय उससे एकतरफा प्रेम करता है। उसने कई बार पीड़िता को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। इस कारण 17 तारीख की दोपहर 1 बजे पीड़िता आरोपी से मिलने बर्डी स्थित इटर्निटी मॉल में गई। वहां से आरोपी ने झांसा देकर उसे ऑटो रिक्शा से फ्लैट में ले गया। जहां पर उसने पीड़िता से नैसर्गिक व अनैसर्गिक तरीके से घृणित कृत्य किया। प्रतिकार करने पर उसने पीड़िता से गाली-गलौज की और और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के नाबालिग होने तथा उसे ऑटो से फ्लैट में ले जाने के कारण आरोपी के खिलाफ अगवा करने, दुष्कर्म और अनैसर्गिक कृत्य करने का मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से वह फरार है। उसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ग्रामीण पुलिस मुख्यालय के पास बना रहे थे डकैती की योजना , पुलिस ने दबोचा : ग्रामीण पुलिस मुख्यालय के पास मैदान में पुलिस ने छापा मारा। चार आरोपियों को दबोच लिया गया है, जबकि दो आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। इस बीच जरीपटका पुलिस ने प्रकरण दर्ज आरोपियों से घातक सामग्री जब्त की है। बुधवार की दोपहर उन्हें अदालत में पेश किया गया था।

दो आरोपी फरार : आरोपियों में प्रज्ज्वल उर्फ पज्जू विशाल शेंडे 22 वर्ष, मणिकुमार उर्फ मोगली होमाजी रतनाम 22 वर्ष दोनों बाराखोली इंदौरा, कौशिक उर्फ चिंटू शंकर गेडाम 20 रिपब्लिकन नगर, इंदौरा, हर्ष उर्फ बॉबी आनंद मेश्राम 20 वर्ष माया नगर निवासी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके साथी सेानू भालाधरे और गट्टू नागदेव अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए हैं। बुधवार को तड़के करीब 3 बजे आरोपी घातक शस्त्रों से लैस होकर कामठी रोड स्थित ग्रामीण पुलिस मुख्यालय के पास खुले मैदान में बैठे हुए थे और कहीं डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इस बीच गश्ती दल को इसकी भनक लगने से उन्होंने छापामार कार्रवाई कर आरोपियों को दबोच लिया है। उनके कब्जे से दो चाकू, पेंचिस, मिर्ची पाउडर, चार मोबाइल और एक दोपहिया वाहन जब्त िकया गया है।

Created On :   22 Feb 2024 7:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story