- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेडिसिन एक्सपोर्टर के साथ 15.85 लाख...
फ्रॉड: मेडिसिन एक्सपोर्टर के साथ 15.85 लाख की धोखाधड़ी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिसिन एक्सपोर्टर के साथ 15 लाख 85 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक्सपोर्टर निलेश गोविंदराव जीवतोडे (45) की शिकायत पर साइबर अारोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नीलेश गोविंदराव जीवतोडे की मानकापुर स्थित उज्जवल नगर गोधनी रोड पर झिंगाबाई टाकली नागपुर में लाइफ लाइन नामक फार्मेसी की दुकान है। मार्च 2023 से निलेश ने मेडिसीन एक्सपोर्ट का काम शुरू किया था।
मोबाइल पर मैसेज आया : निलेश के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने भारत में उनकी कंपनी के लिए सप्लायर की आवश्यकता होने की बात की। निलेश मैसेज भेजने वाले व्यक्ति के झांसे में आ गया। 6 से 29 सितंबर 2023 के दरमियान निलेश के साथ बी.के.एल बायोफार्मा नामक कंपनी के जेम्स ब्राउन केन व श्रीकृष्ण इंटरप्राइजेस वैशाली कुमार ने मिलीभगत कर ठगी की। आरोपियों ने बोगस बिल की रसीदें बनाकर उसका उपयोग किया। अारोपियों ने रसीदें निलेश को वाटसएप पर भेजकर उसे करीब 15.85 लाख रुपए की चपत लगा दी। निलेश को ठगी का एहसास होने पर उसने साइबर पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Created On :   5 Oct 2023 3:42 PM IST