फरेब: शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण ,फोटो वायरल करने की धमकी देकर करने लगा परेशान

शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण ,फोटो वायरल करने की धमकी देकर करने लगा परेशान
  • युवती ने शादी के लिए कहा तो मुकर गया प्रेमी
  • हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर बात टालता रहा
  • तंग आकर युवती ने ली पुलिस की शरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। युवती ने शादी करने की जिद की, तो आरोपी प्रेमी ने उसे फोटाे वायरल करने की धमकी दी। इस मामले में अंबाझरी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है। पीड़ित 20 वर्षीय युवती है।

आरोपी उसका प्रेमी प्रशिक अविनाश झोडापे (24), अंबाझरी टेकड़ी निवासी है। शादी का झांसा देकर आरोपी ने पीड़िता को प्रेम संबंधों में फांस लिया। उसके बाद 15 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2024 के बीच खुद के घर ले जाकर पीड़िता का यौन शोषण किया। जब युवती ने आरोपी पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो वह हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर बात टालता रहा। शादी करने की जिद करने पर आरोपी प्रेमी ने पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी दी। मामला थाने पहुंचा। इसकी भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया।

सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी के 83 मामले दर्ज : मनपा के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने को लेकर सोमवार को 83 मामले दर्ज कर 43,600 रुपए जुर्माना वसूल किया। शहर को स्वच्छ रखने के लिए हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवाले से 25 मामलों में 10 हजार रुपए, सड़क, फुटपाथ, खुली जगह पर कचरा डालने के 1 मामले में 100 रुपए, दुकानदाराें द्वारा सड़क, फुटपाथ पर कचरा डालने के 6 मामलों में 2,400 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा लॉजिंग बोर्डिंग और हाटेल की ओर से गंदगी फैलाने के 2 मामलों में 4 हजार रुपए और रास्ते पर कमान, स्टेज और मंडप लगाने को लेकर 6 मामलों में 10 हजार रुपए, रास्ते पर चिकन मटन सामग्री का कचरा डालने को लेकर 2 मामलों में 2 हजार रुपए समेत अन्य मामलों में जुर्माना वसूल किया गया। कार्रवाई उपद्रव शोध पथक प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में की गई।

Created On :   2 April 2024 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story