नागपुर: पांच साल में गंभीर बीमारियों के 78 पीड़ितों को मिला लाभ, ग्रामीण नहीं उठा पा रहे लाभ

पांच साल में गंभीर बीमारियों के 78 पीड़ितों को मिला लाभ, ग्रामीण नहीं उठा पा रहे लाभ
  • 15 हजार रुपए की मदद की जाती है
  • बीमारियों में मिला लाभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को जिला परिषद द्वारा 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है। इस योजना को लेकर जागरूकता का अभाव होने से जरुरतमंदों तक योजना नहीं पहुंच पा रही है। परिणामस्वरूप बीते पांच साल में केवल 78 मरीजों को ही लाभ मिला पाया है। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हृदयरोग, कैंसर, किडनी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों का प्रमाण बढ़ा है। इन बीमारियों का उपचार करना गरीबों के लिए संभव नहीं हो पाता। ऐेसे मरीजों के लिए जिला परिषद ने आर्थिक सहायता योजना शुरू की है। योजना अंतर्गत मरीजों को 15 हजार रुपए की मदद की जाती है। लेकिन योजना के लिए निधि का प्रावधान कम होने से 78 लाभार्थियों को ही लाभ मिल पाया है। वहीं इस योजना को लेकर जागरूकता का अभाव होने से लोगों तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। योजना अंतर्गत लाभार्थी का चयन करने के लिए जिला परिषद के अध्यक्षता में समिति होती है। इसमें सदस्य के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कैफो, जिला स्वास्थ्य अधिकारी आदि शामिल होते हैं। योजना का लाभ पाने के लिए पदाधिकारी व सदस्यों की तरफ से लाभार्थी की सिफारिश की जाती है। जांच व निदान का प्रमाणपत्र, खर्च का अनुमानित प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र, तलाठी प्रमाणपत्र, आय का विवरण, औषधोपचार के दस्तावेज आदि देने पड़ते हैं।

5 साल में इस प्रकार मिला है लाभ

वर्ष प्राप्त आवेदन लाभार्थ रद्द आवेदन

2019-20 16 10 06

2020-21 07 07 00

2021-22 13 09 04

2022-23 39 26 13

2023-24 37 26 11

इन बीमारियों में मिला लाभ

वर्ष हृदयरोग किडनी कैंसर कुल

2019-20 04 00 06 10

2020-21 03 00 04 07

2021-22 01 00 08 09

2022-23 07 01 18 26

2023-24 08 03 15 26



Created On :   10 Jun 2024 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story