- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सार्वजनिक स्थान पर गंदगी के 73...
नागपुर: सार्वजनिक स्थान पर गंदगी के 73 मामले दर्ज, उपद्रव शोध पथक की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालने और पाबंद कैरीबैग इस्तेमाल करने को लेकर शनिवार को 73 मामले दर्ज कर 36 हजार 600 रुपए का दंड वसूल किया।
शहर को स्वच्छ रखने को लेकर हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवाले से 27 मामले में 10,800 रुपए, रास्तों फुटपाथ, खुली जगह पर कचरा डालने के 6 मामले में 600 रुपए, दुकानदाराें को रास्ते, फुटपाथ पर कचरा डालने के 5 मामले में 2000 रुपए का दंड किया गया।
इसके अलावा लाॅजिग बोर्डिग और हाेटल की ओर से गंदगी फैलाने के 2 मामले में 4,000 रुपए और रास्ते पर कमान, स्टेज और मंडप लगाने को लेकर 5 मामले में 4,000 रुपए समेत मामलों में दंड वसूल किया गया। सभी कार्रवाई उपद्रव शोध पथक प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में की गई।
कैरीबैग इस्तेमाल समेत 6 मामले में दंड
उपद्रव शोध पथक ने प्रतिबंधक प्लास्टिक कैरीबैग इस्तेमाल समेत अन्य 6 मामले में 45 हजार रुपयाें का दंड वसूल किया। इस दौरान गांधीबाग जोन अंतर्गत बालदारपुरा के प्रीतम ट्रेडर्स के संचालक गौतम कुमार को और सतरंजीपुरा के इतवारी परिसर के कुकरेजा किराना स्टोर्स के संचालक विश्वास कुकरेजा को प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग इस्तेमाल को लेकर प्रत्येक को 5,000 रुपए का दंड किया गया है।
नेहरूनगर जोन अंतर्गत धन्वंतरी नगर में अजय प्लाजा के मेघराज धुर्वे को रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने को लेकर 10,000 रुपए, मंगलवारी जोन अंतर्गत कड़बी चौक में अमोल अपार्टमेंट के विवेक तिवारी को सीएन्डडी वेस्ट को फुटपाथ पर डालने को लेकर 5,000 रुपए, धरमपेठ जोन अंतर्गत काटोल रोड पर केसी कन्स्ट्रक्शन और अंबाझरी के लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेसे के संचालक को रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने को लेकर प्रत्येक को 10,000 रुपए समेत कुल 6 मामले में 45,000 रुपए का दंड किया गया है।
Created On :   24 March 2024 10:59 AM GMT