पर्दाफाश: कृषि पंप और बैटरी चुराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, कोंढाली इलाके में 10 मामले उजागर

कृषि पंप और बैटरी चुराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, कोंढाली इलाके में 10 मामले उजागर

डिजिटल डेस्क, कोंढाली. थाना क्षेत्र में किसानों के खेतों के कुंए में लगे बिजली कृषि पंप, कृषि उपज फसलों के साथ अन्य साहित्यों के परिवहन करने वाले ट्रैक्टर से बैटरियां चुराने के मामले बढ़ से गए थे। नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार द्वारा कोंढाली और आस-पास चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। नागपुर जिला ग्रामीण अपराध शाखा को क्षेत्र में होने वाले अपराधों के जांच के लिए, एलसीबी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, सहायक पुलिस निरीक्षक आशीष सिंह ठाकुर, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रशेखर घाड़ेकर, पुलिस हवलदार प्रमोद तभाणे, रणजीत जाधव, आशुतोष लांजेवार आदि ने कोंढाली क्षेत्र के किसानों के खेतों के कुएं के पंप चोरी के तहत धारा 379 के तहत प्रकरण की जांच शुरू की। इस बीच एलसीबी के जांच दल कोंढाली थाना क्षेत्र के ग्राम दोडकी निवासी गौरव पंचभाई और उसके कुछ साथी कृषिपंप सहित ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से बैटरियां चुराने के मामले में लिप्त होने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आधार पर दोडकी निवासी गौरव पंचभाई को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान गौरव ने अपने कुछ साथियों के साथ कृषि पंप तथा बैटरियां चुराने का गुनाह कबूला। आरोपी गौरव पंचभाई ने पवन जानबा तांदले, सतीश कंगाली, विनोद कंगाली आदि के साथ मिलकर कृषि पंप व बैटरियां चुराने के बाद कोंढाली के सायखोड़ निवासी शेख समीर नुरू शेख को बेचने की जानकारी दी। जानकारी के आधार पर शेख समीर शेख नुरु को भी हिरासत में लिया गया। मामले मंे आरोपी गौरव सुनील पंचभाई (25), पवन जानबा तांदले (36), विनोद रामा कंगाली (40), व सतीश सुरेश कंगाली (31) ) सभी दोडकी निवासी तथा शेख समीर शेख नुरु शेख (40) कोंढाली निवासी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से 4 बैटरियां, लगभग 8 किलो तांबा तार व नकद 19 हजार रुपए सहित कुल 55 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया। कोंढाली थाना क्षेत्र में चोरी के 10 प्रकरण को उजागर किया गया। जब्त माल व 5 आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद सभी को कोंढाली पुलिस के हवाले किया गया। आगे की जांच कोंढाली पुलिस कर रही है।

कार्रवाई नागपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक संदीप पखाले के मार्गदर्शन व एलसीबी के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक आशीषसिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रशेखर घाड़ेकर, हेड कांस्टेबल प्रमोद तभाने, रणजीत जाधव, आशुतोष लांजेवार आदि ने की।

Created On :   5 Feb 2024 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story