आयोजन: 20 वीं बालनाट्य स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ

20 वीं बालनाट्य स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ
विद्यार्थियों की सुप्त प्रतिभा को मिल रहा अवसर

डिजिटल डेेस्क, नागपुर। सांस्कृतिक कार्य संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य के तत्वावधान में बुधवार को लक्ष्मीनगर स्थित साइंटिफिक सभागृह में 20वीं महाराष्ट्र राज्य बालनाट्य स्पर्धा 2023-24 का शुभारंभ किया गया। स्पर्धा के प्रथम दिन सुबह 10.30 बजे अश्वघोष कला अकादमी द्वारा ‘वृक्षाचा जय-जयकार’, 11.45 बजे बहुजन रंगभूमि द्वारा ‘होडी’, दोपहर 1 बजे नेताजी मार्केट हिंदी माध्यमिक शाला द्वारा ‘चौपट राजा’, दोपहर 2.15 बजे इरा इंटरनेशनल स्कूल द्वारा ‘तीन त्रिक साडेसात’ दोपहर 3.30 बजे हंसापुरी हिंदी माध्यमिक शाला द्वारा मुंशी प्रेमचंद लिखित कहानी का रुपांतर ‘ताई’ व शाम 4.45 बजे हेमंेदू रंगभूमि द्वारा ‘चांगलेच डोळे उघडले’ का रंगारंग प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर शहर के कई विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक व दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Created On :   4 Jan 2024 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story