सुविधा: 15 डीजल कचरा गाड़ियों का विधायक ने किया लोकार्पण

15 डीजल कचरा गाड़ियों का विधायक ने किया लोकार्पण
मिलने वाली थी तीन अलग-अलग कंपनियों की 41 गाड़ियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेसा में कचरे की समस्या का हल निकालने के लिए तीन अलग-अलग कंपनियों की कचरा 41 गाड़ियां मिलनेवाली थीं जिनमें से 25 गाड़ियां अब तक प्राप्त हो चुकीं है। नगर पंचायत बेसा-पिपला, विधायक, कामठी विधानसभा क्षेत्र टेकचंद सावरकर की उपस्थिति में 15 नए डीजल वाहनों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान बेसा प्रशासक भारत नंदनवार ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। उन्होंने बताया कि गोदरेज प्रा. लिमिटेड और फीडबैक फाउंडेशन बेसा पिपला नगर पंचायत में जन जागरूकता पैदा करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए टेकचंद सावरकर ने आशा व्यक्त की कि स्वच्छता को लेकर वर्तमान स्थिति में बदलाव आएगा।

नागरिकों से की मदद करने की अपील

साथ ही विधायक टेकचंद सावरकर ने नागरिकों से नगर पंचायत बेसा पिपला को महाराष्ट्र में नंबर एक बनने में मदद करने की अपील की। कार्यक्रम में कामठी विधानसभा के विधायक टेकचंद सावरकर, कामठी विधानसभा के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय बोधारे, बेसा पिपला नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी भरत नंदनवार उपस्थित थे। इस अवसर पर रामराज खडसे, नरेश भोयर, राजेंद्र राजुरकर, संजय भोयर, हरीश कंगाली, संजय जांगड़े, अभिजीत क्षीरसागर, सुंदरकर एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Created On :   30 Nov 2023 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story