- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने...
कार्रवाई: सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने पर 110 मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने और प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग इस्तेमाल करने के 110 मामलों में पर मंगलवार को 52,700 रुपए का दंड वसूल किया। इस दौरान हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवालों के 53 मामले में 21,200 रुपए, सड़क, फुटपाथ पर कचरा डालने और दुकानदाराें द्वारा सड़क, फुटपाथ पर कचरा डालने के 5 मामलों में 2000 रुपए का दंड वसूल किया गया। इसके अलावा सड़क पर मंडप, कमान, स्टेज लगाने के 9 मामलों में 8500 रुपए और चिकन सेंटर, मटन विक्रेताओं को गंदगी करने के 4 मामलों में 4,000 रुपए सहित कुल 110 मामलों में 21,200 रुपए दंड वसलू किया गया।
7 प्रतिष्ठानों पर 90 हजार रुपए दंड
स्वच्छ भारत अभियान में एनडीएस ने मंगलवार को 7 प्रतिष्ठानांे पर कार्रवाई कर 90 हजार रुपए दंड वसूल किया। इस दौरान लक्ष्मीनगर जोन में ग्रेट बॉम्बे सर्कस, जयताला मार्केट ग्राउंड में अवैध रूप से होर्डिंग लगाने पर 25 हजार रुपए, धंतोली जोन के नरेन्द्र नगर में साईं बिल्डर द्वारा रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने पर 10 हजार रुपए और नेहरू नगर जोन के दिघोरी चौक में ताज बिल्डर द्वारा रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने पर 10 हजार रुपए का दंड वसूल किया गया। गांधीबाग जोन के गोलीबार चौक परिसर के स्वाति स्वीट्स और इतवारी के निखिल स्वीट्स को प्लास्टिक कैरीबैग इस्तेमाल करने पर प्रत्येक से 5-5 हजार रुपए और गुलमोहर नगर के ठक्कर हॉस्पिटल से बायो-मेडिकल वेस्ट जमा करने पर 25 हजार रुपए दंड वसूल किया गया। मंगलवारी जोन के छावनी परिसर में माधव राजा मल्टीवेंचर से रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने पर 10 हजार रुपए दंड वसूल किया गया।न
Created On :   22 Nov 2023 1:44 PM IST