नागपुर: जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू से 10 की मौत

जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू से 10 की मौत
  • स्वाइन फ्लू
  • जनवरी से अब तक आंकड़े
  • 10 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्वाइन फ्लू मृत्यु विश्लेषण समिति द्वारा मंगलवार को समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष मनपा के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोवर्धन नवखरे, मेयो के डॉ. रवींद्र खडसे, डॉ. गुंजन दलाल, जिला परिषद के डॉ. विनोद बिटपल्लीवार समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में एन्फ्लूएंजा ए से मृत चार मरीजों की जानकारी सामने रखी गई। विश्लेषण के बाद एक मध्यप्रदेश, एक गोंदिया व दो मरीज नागपुर के होने की व सभी की मृत्यु एन्फ्लूएंजा ए एच 1 एन 1 से होने की पुष्टि की गई।जनवरी 2023 से स्वाइन फ्लू मृत्यु विश्लेषण समिति की 9 बैठकें हुई है। इनमें 14 मामले के विश्लेषण के बाद 10 की मौत एन्फ्लूएंजा ए एच 1 एन 1 से होने की पुष्टि की गई। इनमें मनपा सीमा में मृतक संख्या 7 थी। कुल मृतकों में 5 महिला व 5 पुरुष थे। मृतकों में सहव्याधी यानि दूसरी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का प्रमाण अधिक था। इसलिए ऐसे मरीजों व वयोवृद्धों को किसी भी परेशानी होने पर डॉक्टर को दिखाने व उनकी सलाहनुसार जांच व नियमित उपचार करने का आह्वान किया गया है।

Created On :   19 Oct 2023 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story