- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वर्षा गायकवाड़ ने कहा - धारावी में...
आरोप: वर्षा गायकवाड़ ने कहा - धारावी में घूम रहे हैं पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, लोगों को आतंकित करने की कोशिश
- वर्षा गायकवाड़ ने कहा - लोगों को आतंकित करने की कोशिश
- धारावी में घूम रहे हैं पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने धारावी के पुनर्वसन करने का फैसला किया है। जिसके अंतर्गत अदानी ग्रुप को धारावी के पुनर्विकास करने का ठेका मिला है। लेकिन विपक्ष सरकार के इस फैसले पर हमलावर है। सोमवार को नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र में प्रदेश मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के तहत धारावी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब से धारावी के पुनर्वसन का ठेका अदानी को दिया है तभी से बिल्डर के कहने पर पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इलाकों में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। गायकवाड़ ने कहा कि बेवजह लोगों को धमकाया जा रहा है व उन्हें छोटी छोटी बातों पर फंसाने की धमकी दी जाती है। गायकवाड़ ने कहा कि, पहले हम फिल्मों में देखते थे कि एक बिल्डर की नजर बस्ती पर है और वह लोगों पर अत्याचार करके उनकी जमीन हड़पना चाहता है। लेकिन धारावी के लोग वास्तव में उसी तरह का उत्पीड़न देख और अनुभव कर रहे हैं।
गायकवाड़ ने कहा कि अगर धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) शुरू होने से पहले एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के निवासियों का पुनर्वसन नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ये तय करे कि वहां के लोगों का कब और कैसे पुनर्वसन किया जाएगा। सदन में इस पर गायकवाड़ ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मामले में कार्रवाई करने और इस पर जवाब देने को कहा लेकिन फडणवीस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।
Created On :   11 Dec 2023 8:50 PM IST