मुंबई: नूडल्स के पैकेट के जरिए हीरे की तस्करी, सीमा शुल्क विभाग इंटेलिजेंस यूनिट के चढ़े हत्थे

नूडल्स के पैकेट के जरिए हीरे की तस्करी, सीमा शुल्क विभाग इंटेलिजेंस यूनिट के चढ़े हत्थे
  • सीमा शुल्क विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट की कार्रवाई
  • नूडल्स के पैकेट में थे हीरे
  • तस्करी का भांडाफोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीमा शुल्क विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने नूडल्स के पैकेट में हीरे की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है । उसका नाम सईद जाफ़र पता चला है जो कर्नाटक के अलीपुर का रहने वाला है। उसके पास से 2 करोड़ के हीरे बरामद हुए हैं. जांच में पता चला कि वह उन हीरों को लेकर बैंकॉक जाने वाला था.

इंटेलिजेंस अधिकारी के मुताबिक सईद जफर बंगलौर से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पंहुचा था जहाँ से उसे बैंकॉक की उड़न भरनी थी लेकिन शक के आधार पर जब उसे रुकाया गया तब एक नूडल्स का पैकेट बैग में मिला जो संदेह पैदा कर रहा था कि. नूडल्स कोई विदेश क्यों लेकर जाएगा। उसे फाड़ने के बाद उसमें से 2 करोड़ के हीरे मिले।

सईद डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। वह उन हीरों को बैंकॉक में किसी को देने जा रहा था। हीरों की तस्करी के बदले में उसे मोटा कमीशन मिलने वाला था। सईद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Created On :   22 April 2024 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story